हरियाणाः बीजेपी नेता की कार ने होमगार्ड के जवान को बोनट पर 200 मीटर तक घसीटा
घटना को लेकर खोला ने कहा कि उनका इरादा जानबूझकर ऐसा कुछ करने का नहीं था. इस घटना को लोगों ने अपने मोबाइन फोन में रिकॉर्ड कर लिया.जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा.
रेवाड़ी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सतीश खोला की गाड़ी ने होमगार्ड के जवान को अपने बोनट पर करीब 200 मिटर तक घसीटा. इस बात की जानकारी वहां मौजूद लोगों ने दी. होमगार्ड के एक जवान ने देखा कि एक एसयूवी कार सड़क पर गलत दिशा में चल रही है. जवान ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की.
गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने गाड़ी नहीं रोका. एक्सिडेंट के डर से जवान बोनट पर चढ़ गया. जिसके बाद घसिटते हुये कार करीब 200 मीटर तक ले गया. जिस समय यह घटना घटी उस दौरान बीजेपी नेता सतीश खोला वाहन में मौजूद थे.
घटना को लेकर खोला ने कहा कि उनका इरादा जानबूझकर ऐसा कुछ करने का नहीं था. इस घटना को लोगों ने अपने मोबाइन फोन में रिकॉर्ड कर लिया और कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जहां यह घटना वायरल हो गया.
मोटर विधेयक में संशोधन बिल: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लग सकता है एक लाख रुपये तक का जुर्माना
ये यूपी पुलिस है....बंदूक तान तलाशी लेती है ! वीडियो देखिए