(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी प्रवक्ता का भड़काऊ भाषण, बोले-अगर इतिहास बनाना चाहते हो तो तैमूर, औरंगजेब, बाबर पैदा नहीं होने चाहिए
हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता सूरज पाल अमु ने भड़काऊ भाषण देते हुए कहा है कि अगर देश के अंदर इतिहास इतिहास बनाना चाहते हो तो इतिहास बनना नहीं है. न तैमूर पैदा होगा, न औरंगजेब बाबर हुमायूं पैदा हों.
हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता और करणी सेना प्रमुख सूरज पाल अमु ने एक बार फिर भड़काऊ भाषण देते हुए कहा है कि पाकिस्तानियों को देश से निकालो और ऐसा काम करो जिससे देश में औरंगजेब, बाबर और तैमूर पैदा न हों. वे गुड़गांव के पटौदी में एक महापंचायत में यह बातें कह रहे थे. गौरतलब है कि पटौदी में फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की पुश्तैनी हवेली है और सैफ और करीना के बेटे का नाम तैमूर है. हालांकि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही, यह तय नहीं है.
सूरज पाल अमु करणी सेना के मुखिया भी हैं. महापंचायत में वे ‘लव-जिहाद’ और ‘धर्मांतरण’ के बहाने एक समुदाय विशेष के खिलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने लगे. लोगों से समुदाय विशेष के लोगों को चुन-चुनकर ठोंकने की बात करने लगे. इन बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता ने अमु के बयान से पल्ला झाड़ लिया और कहा है कि यह उनका निजी बयान है.
युवाओं से 20 बच्चे पैदा करने की अपील
अमु ने महापंचायत में यह भी कहा, युवाओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. उनका कहना है कि हर युवा को 20 बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा, अगर भारत हमारी माता है तो पाकिस्तान के हम बाप हैं और इन पाकिस्तानी को हम यहां के घरों में किराए पर मकान नहीं देंगे. इनको देश से निकलो. ये प्रशस्त पास करो. महापंचायत को धर्मांतरण, लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर विचार के लिए बुलाया गया था.
उन्होंने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ. देश के दो टुकड़े हुए. हमने 10 लाख लाशें देखी. आज भी उनकी लाशों से इसकी तुलना नहीं की जा सकती. इसके बावजूद हम उन्हें घर और दुकानें दे रहे हैं. पटौदी में भी हम उन्हें पार्क बनाने दे रहे हैं. उन्हें उखाड़ फेंको. युवा इस काम के लिए आगे आएं.
क्या कहा था अमु ने
ट्विटर पर मौजूद वीडियो में अमु यह कहते दिख रहे हैं कि अगर देश के अंदर इतिहास इतिहास बनाना चाहते हो तो इतिहास बनना नहीं है. न तैमूर पैदा होगा, न औरंगजेब बाबर हुमायूं पैदा होंगे. हम सौ करोड़ हैं, और वो बीस करोड़ हैं. अगर भारत हमारी माता है तो पाकिस्तान के हम बाप हैं. और ये पाकिस्तानी को हम यहां के घरों में किराए पर मकान नहीं देंगे. इनको देश से निकालो, ये प्रस्ताव पास करो. इस दौरान उन्होंने भैरों कलां गांव में बन रही मस्जिद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी बार भी मस्जिद बनाने की कोशिश हो लोकल लोगों को उसे तोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संकल्प से संतुष्ट नहीं हैं कि ‘इन लोगों’ को किराए पर घर न दिया जाए बल्कि संकल्प तो इन्हें देश से बाहर फेंकने का पास होना चाहिए.
हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है
सूरज पाल ने कहा कि उन्हें पटौदी में लव जिहाद और जमीन कब्जा करने की बढ़ती घटनाओं पर बोलने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने बुलाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके की 17 लड़कियां ‘लव जिहाद’ की शिकार हुई हैं. अपने भाषण का बचाव करते हुए उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बताया. सूरज पाल ने कहा कि उन्होंने महापंचायत में करणी सेना के मुखिया के तौर पर हिस्सा लिया था. सूरज पाल अमु हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता और करणी सेना के मुखिया हैं. 2017 में सूरज पाल अमु उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने फिल्म ‘पद्मावत’ पर हुए विवाद के दौरान एक्टर दीपिका पादुकोण का सिर धड़ से अलग करने का ईनाम रखा था. अमु एक लॉ ग्रेजुएट हैं.
ये भी पढ़ें-
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कल, जानिए जनसंघ के संस्थापक से जुड़े ये कुछ रोचक तथ्य