नई दिल्ली: आज से हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं होगी. हरियाणा बोर्ड ने प्रदेश के 22 जिलों के 22 सेंटर निर्धारित किए हैं. हरियाणा बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित होंगी.
परीक्षार्थियों को इस बार ड्रेस में ही परीक्षा देने जाना होगा और वह भी निर्धारित समय से 30 मिनट पहले. स्कूल पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा और एडमिट कार्ड पर सत्यापित रंगीन फोटो भी होनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उक्त विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
बोर्ड प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर तैयारी कर ली है. प्रदेशभर में मॉनिटरिंग के लिए सात कंट्रोल रूम बनाने के अलावा 327 उड़नदस्ते बनाने गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) मार्च-2020 परीक्षाएं तीन मार्च से 31 मार्च तक चलेंगी. परीक्षाओं में सात लाख 41 हजार 460 परीक्षार्थी प्रदेशभर में 1685 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा- सोशल मीडिया नहीं, नफरत छोड़िए