चंडीगढ़: हरियाणा में आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. मनोहर लाल खट्टर सरकार में बीजेपी के 8, जननायक जनता पार्टी के एक विधायक सहित कुल 10 मंत्रियों ने शपथ लीं. बड़ी बात ये है कि मंत्रिमंडल में एक निर्दलीय विधायक को भी शामिल किया गया है. मंत्रिमंडल में 6 कैबिनेट और चार राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इस मंत्रिमंडल में एक मात्रा महिला विधायक कमलेश ढांढा मंत्री बनी हैं.


कौन-कौन बने मंत्री?


कैबिनेट में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज के अलावा कुंवर पाल, मूल चंद शर्मा, रंजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और बनवारी लाल सहित कुल 6 लोग शामिल हैं. वहीं ओम प्रकाश यादव, कमेश ढांढा, अनूप धनक और हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने राज्यमंत्री की शपथ ली है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सभी को शपथ दिलाई है.






बता दें कि 65 साल के मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने हैं. मनोहर लाल खट्टर ने 27 अक्टूबर को मुख्यंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ जननायक जनता पार्टी के संस्थापक दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


क्या था हरियाणा का चुनाव परिणाम


हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किये गए. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 40 सीटें मिली थी जबकि जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 31 सीटों पर विजय हासिल की थी जबकि इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली थी. बीजेपी ने राज्य में जेजेपी की मदद से सरकार बनाई है. सात निर्दलीय भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं.


यह भी पढें-


राफेल: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका, नहीं होगी डील की जांच


शिवसेना का इमोशनल कार्ड, कहा- अमित शाह के साथ बालासाहेब के कमरे में हुई थी 50-50 फॉर्मूले पर बात


डिप्रेशन पर विराट कोहली बोले- अपने करियर में इस दौर से गुजरा हूं, लगा यह दुनिया का अंत है


Box Office : छठे दिन 'बाला' की कमाई में दर्ज की गई भारी गिरावट, जानें अब तक की कुल कमाई