नई दिल्ली: हरियाणा में मंत्रियों को लेकर मतभेद सुलझ गया है और अब कल सुबह 11 बजे हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हरियाणा में 27 अक्टूबर को खट्टर और दुष्यंत चौटाला की सरकार बनी. सोमवार से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया. लेकिन सरकार बनने के 17 दिन बाद भी हरियाणा का मंत्रिमंडल नहीं बन पाया. कई दिनों से हरियाणा कैबिनेट को लेकर मंथन चल रहा था, जिस पर अब मुहर लग गई है.


जिसके बाद कल सुबह 11 बजे हरियाणा कैबिनेट का गठन होगा. बताया जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी की ओर से 5 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री शपथ ले सकते हैं. जबकि जेजेपी को एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री पद मिलेगा. दो निर्दलीय विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है.


हरियाणा के संभावित मंत्रियों की सूची


बीजेपी कोटे के मंत्री
1- अनिल विज- अम्बाला कैंट से विधायक हैं, पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं, पंजाबी समुदाय से आते हैं.


2- कंवर पाल गुज्जर- जगादरी से विधायक हैं, पिछली विधानसभा में स्पीकर रहे हैं, गुज्जर समाज से आते हैं.


3- अभय सिंह यादव- नांगल चौधरी से दूसरी बार विधायक बने हैं, रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं, पहली बार मंत्री बनेंगे.


4- दीपक मंगला- पलवल से विधायक, वैश्य समाज से आते हैं, कांग्रेस के भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को हराकर विधायक बने हैं.


5- महिपाल ढाँढा- पानीपत ग्रामीण से लगातार दूसरी बार विधायक, युवा चेहरा हैं, जाट समुदाय से आते हैं, पहली बार मंत्री बनेंगे.


6- सीमा त्रिखा- फरीदाबाद की बड़खल सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बनी हैं, पंजाबी हैं, डिप्टी स्पीकर बन सकती हैं.


जेजेपी कोटे के मंत्री
7- रामकुमार गौतम- ब्राह्मण समुदाय से आते हैं, जेजेपी के टिकट पर नारनौंद से बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराकर दूसरी बार विधायक बने हैं. रामकुमार गौतम 2005 में बीजेपी की टिकट पर नारनौंद से विधायक बने थे.


8- ईश्वर सिंह गुहला- चीका से जेजेपी विधायक या अनूप धानक उकलाना सीट से जेजेपी विधायक जो पिछले चुनाव में इनेलो से MLA बने थे. में से कोई एक मंत्री बनेगा, दोनों ही SC समुदाय से आते हैं.


संभावित निर्दलीय विधायक
9- रणजीत सिंह चौटाला- ओमप्रकाश चौटाला के भाई और रानिया से निर्दलीय विधायक हैं, अपने पिता देवी लाल की सरकार में मंत्री रहने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.


10- बलराज कुंडू- बीजेपी से बागी होकर महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक बने हैं. महम में कांग्रेस के कद्दावर नेता और भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेहद करीबी आनंद सिंह डांगी को हराकर पहली बार महम में जीत हासिल की है.