हरियाणा: लॉकडाउन के बीच पर्सनल सेफ्टी के मुद्दे पर महिला आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
आईएएस अफसर ने दिया अपने पद से दिया इस्तीफा.ट्विटर पर ट्वीट कर दी जानकारी, कहा मैं घर जा रहीं हूं.
![हरियाणा: लॉकडाउन के बीच पर्सनल सेफ्टी के मुद्दे पर महिला आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा Haryana cadre ias officer resigns from her post हरियाणा: लॉकडाउन के बीच पर्सनल सेफ्टी के मुद्दे पर महिला आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/05163656/JkinOOu-_400x400.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच हरियाणा कैडर की साल 2014 बैच आईएएस अधिकारी रानी नागर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रानी नागर ने अपने इस्तीफे में सरकारी ड्यूटी पर व्यक्तिगत सुरक्षा का हवाला दिया है. उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव के साथ साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, समेत निदेशकों को भी ईमेल कर इस्तीफा भेजा है.
रानी नगर ने पिछले महीने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने पद से इस्तीफा देना चाहती है, उन्होंने कहा कि वो लॉकडाउन के खत्म होते ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. उन्होंने इस्तीफा दे अपने घर जाने की इच्छा भी जाहिर की थी. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर अपनी सेफ्टी को लेकर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा कि वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है. आपको बता दें, रानी नगर इस वक्त अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ में रह रहीं है.
रानी नगर ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से साझा की, उन्होंने ट्वीट किया कि वो अपना इस्तीफा सौंप चुकी है और अब अपनी बहन के साथ सरकार की अनुमति ने घर जा रहीं है. दरअसल, साल 2018 में रानी नगर ने अपने एक सीनीयर आईएएस अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. हालांकि अफसर ने अपने पर लगे सभी आरोपों से खंडन कर दिया था.
मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूँ कि मैंने आज दिनाँक 04 मई 2020 को आई. ए. एस. के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। मैं व मेरी बहन रीमा नागर माननीय सरकार से अनुमति लेकर चंडीगढ से अपने
— Ias Rani Nagar (@ias_raninagar) May 4, 2020
ये भी पढ़े.
कोरोना संकट के बीच शराब बंदी क्यों नहीं कर पा रही हैं दुनियाभर की सरकारें? जानिए वजह
दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाया, पेट्रोल 1.67 रुपये, डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)