गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में गोतस्करों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी. घटना रात करीब तीन बजे की है. गोतस्करी रोकने के लिए बजरंग दल और हरियाणा पुलिस की टास्क फोर्स के गौ रक्षक गुरुग्राम के सेक्टर 10 इलाके में मौजूद थे. इस दौरान जब दोनों पक्षों में मुठभेड हुई तो तस्करों ने गोली चला दी.


बजरंग दल के कार्यकर्ता की हालत गंभीर


जानकारी मिली है कि कल दिन में भी गोरक्षकों ने कुछ तस्करों को पकड़ा था और रात में भी जाल बिछाया था, लेकिन गाड़ी लेकर तस्कर पुलिस की बैरिकैडिंग को उड़ाते हुए भाग निकले. घाटल बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसको मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका ऑपरेशन हो रहा है.


फरार होने में कामयाब हो गए बदमाश


सूत्रों के मुताबिक, रात को पेट्रोलिंग कर रही इस टास्क फोर्स ने जब इन तस्करों को देखा तो इनका पीछा किया. करीब 10 किलोमीटर तक टास्क फ़ोर्स ने इनका पीछा किया. पकड़े जाने के डर से इन तस्करों ने चलते टेम्पों से गाय को फैंक दिया और फिर पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमे टास्क फ़ोर्स के एक सदस्य गो गोली लग गई और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस की कई टीमें इन बदमाशों की धरपकड़ की कोशिश में लगी है.


पुलिस को मेवाती गैंग पर है शक


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गौ तस्करी का ये गैंग मेवात से हो सकता है. क्योंकि ये गैंग दिल्ली और एनसीआर में काफी एक्टिव है और लगातार दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों से रात को तस्करी कर गाय को मेवात ले जाता है. ये मेवाती इतने डेस्पेरेट होते हैं कि पुलिस पर गोली चलाने से भी गुरेज नहीं करते. ये मेवाती अपने टेम्पो में पत्थर और ईंटे भी रखते है और पीछा कर रही पुलिस के ऊपर इनसे हमला कर देते हैं.


यह भी पढ़ें-


कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब

मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला


अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review