Haryana News: राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके पद से हटाने संबंधी अटकलें चल रही है. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद प्रतिक्रिया दी है. सीएम खट्टर ने कहा है कि कुछ लोगों को हर रात सीएम बदलकर सोने की आदत है. उन्होंने कहा, "व्यक्तियों के अनुसार, कुछ भी नहीं बदलेगा. हम टीम हैं और हम फेसबुक, ट्विटर पर फैसला नहीं करते हैं."
मुख्यमंत्री ने ये बातें करनाल में कहीं. करनाल में वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पंहुचे थे. नेतृत्व में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा, "बीजेपी में हम लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं. बीजेपी का सीएम जो भी होगा वह लोगों के लिए काम करेगा." बदलाव की बातें करने वालों पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "जब वे अपने काम से थक जाएं तो मेरे पास आएं. उन्हें कोई दूसरा काम बता दिया जाएगा."
'सोशल मीडिया पर नहीं लिए जाते फैसले'
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य आपके लिए काम करना है. कौन मुख्यमंत्री आ रहा है, कौन जा रहा, कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसके बारे में बीजेपी में लोग नहीं सोचते." उन्होंने कहा, "बीजेपी से आने वाला कोई भी सीएम या पीएम लोगों के हित में काम करेगा, यह हमारी विचारधारा का हिस्सा है, यह हमारी उपलब्धियों का हिस्सा है, यह हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है और हम सामूहिक निर्णय लेते हैं." मुख्यमंत्री ने कहा, "सोशल मीडिया पर जो चल रहा, उससे इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते."
सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
बदलाव की अटकलें लगाने वाले के लिए सीएम खट्टर ने कहा, "ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ऐसी चीजों से खुशी मिलती है. उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जब आप ऐसा करते-करते थक जाएं तो आप मेरे पास आएं, मैं आपको कुछ काम बताता हूं." सीएम खट्टर ने विपक्ष पर इस तरह की बातें करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जब विपक्ष को उनकी (खट्टर) सरकार की जनहितैषी नीतियों में कोई खामी नजर नहीं आती है, तो वे सरकार को निशाना बनाने के लिए इस तरह के मामले उठाते हैं."
सीएम खट्टर को मिला सांसद का साथ
वहीं, सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदलने की अटकलों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने की बात सिर्फ कोरी अफवाह है. उन्होंने कहा, "सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से डरकर विरोधी इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है."