नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की शिमला में तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत ठीक है. सीएम खट्टर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं.
डॉक्टर ने बताया कि शिमला का दौरा कर रहे खट्टर की जांच इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीएमसी) में हुई और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं. अस्पताल से बाहर आने पर खट्टर ने कहा, ‘‘कोई समस्या नहीं है.’’
जब उनसे पूछा गया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और सांस लेने में समस्या तो नहीं थी, तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं बिल्कुल ठीक हूं.’’ आईजीएमसी के प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने कहा, ‘‘ हरियाणा के मुख्यमंत्री को रात में सोने में समस्या थी और एहतियातन उन्हें यहां सामान्य जांच के लिए लाया गया. उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य है.’’
बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में मनोहर लाल खट्टर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी. इसके बाद दो हफ्तों से ज्यादा समय तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी.
योग गुरु बाबा रामदेव का दावा- कोरोनिल इम्युनिटी बूस्टर नहीं, कोरोना वायरस की दवा है