(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा: सीएम खट्टर का राहुल पर तंज, विधायक को विधानसभा उपचुनाव में उतारने का काम 'पप्पू' ही कर सकता है
खट्टर ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश के इतिहास में पहली बार विधायक को ही विधायक बनने के लिए टिकट दिया. मैं पूछता हूं कि कैथल और जींद में क्या फर्क है.
जींद: जींद उपचुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि किसी विधायक को विधानसभा उपचुनाव में उतारने का काम कोई पप्पू ही कर सकता है. उपचुनाव में जीत पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने आये खट्टर ने उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत पर कहा, ''वह कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक हैं और उन्हीं की मेहनत से यह सब हो पाया है. जींद में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया वही पूरे प्रदेश में हैं.''
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, ''उन्होंने यह क्या कर दिया. विधायक होते हुए सुरजेवाला को जींद में उपचुनाव लड़ा कर साबित कर दिया कि ऐसा वही कर सकते हैं और कोई दूसरा नहीं.'' उन्होंने कहा जिस रात 11 बजकर 50 मिनट पर सुरजेवाला को कांग्रेस ने जींद उपचुनाव के लिए टिकट दिया था, उसी दौरान वह टीवी देख रहे थे और तभी उनका माथा ठनक गया था कि ऐसा कोई और नहीं बल्कि कोई पप्पू ही कर सकता है.
MP: मंत्री जीतू पटवारी बोले- कांग्रेस का 'पंजा' छीन लेगा सुमित्रा महाजन से 'इंदौर की चाबी'
खट्टर ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने देश के इतिहास में पहली बार विधायक को ही विधायक बनने के लिए टिकट दिया. मैं पूछता हूं कि कैथल और जींद में क्या फर्क है. क्या कैथल की विधायक वाली सीट पर कांटे उग गए थे. जींद में मिली उपचुनाव की जीत के बाद वे कई दूसरे प्रदेशों में गए. लोगों ने उनको बीजेपी की जीत की नहीं अपितु सुरजेवाला की हारने की बधाई दी है.''
यह भी देखें