Nuh Clash: 'खट्टर को पता था हिंसा होने वाली है, ये सरकार की साजिश', नूंह में हुए बवाल पर बोले रणदीप सुरजेवाला
Haryana Nuh Clash: रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार से सवाल किया और कहा, 'इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही सरकार?'

Randeep Surjewala on Nuh Clash: हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान आया है. उन्होंने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जानते थे कि हिंसा होने वाली है. यह सरकार की साजिश है.
सुरजेवाला ने बीजेपी और जेजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह हिंसा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने सवाल किया और कहा, 'इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था, खट्टर सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ धरकर बैठी रही?' उन्होंने राज्य सरकार से यह भी पूछा कि नूंह के एसपी को उसी वक्त छुट्टी पर क्यों भेजा गया. सुरजेवाला ने कहा कि मोनू मानेसर हत्या का आरोपी है, उसने भड़काऊ पोस्ट किया, सरकार ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया और अनिल विज उसे क्लीनचिट देते फिर रहे हैं.
अब तक 116 लोगों की गिरफ्तारी
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मरने वालों में 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक शामिल हैं. राज्य में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है और पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस की 30 और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनियों को अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है. केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरीदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की गई हैं.
मुख्यमंत्री ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
हरियाणा में गिरफ्तार किए गए 116 लोगों को बुधवार को रिमांड पर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों को रिमांड पर लिया जाएगा. खट्टर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा एजेंसियां और हरियाणा पुलिस अलर्ट हैं और प्रभावित इलाकों में स्थिति कंट्रोल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. अब स्थिति सामान्य है. खट्टर ने लोगों से यह भी अपील की कि शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़ें:
Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा में अबतक 6 की मौत, 116 गिरफ्तार, CM बोले- चप्पे-चप्पे पर पुलिस रख रही पैनी नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

