नई दिल्ली: हरियाणा में लड़कियों को अब ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद पासपोर्ट दिया जाएगा. इसकी पूरी प्रक्रिया कॉलेज में ही की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम 'हर सर हेलमेट' के दौरान इसकी घोषणा की. यह कार्यक्रम डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम मुख्य अतिथि थे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सभी छात्राओं को कॉलेज में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद पासपोर्ट दिया जाएगा. इसकी पूरी प्रक्रिया कॉलेज में ही होगी.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने छात्रों को बांटे हेलमेट
‘हर सर हेलमेट’ कार्यक्रम के तहत सीएम ने 100 छात्रों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस और फ्री हेलमेट बांटे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि सभी विधानसभा के एक-एक हज़ार विद्याथियों को ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे, जिससे वे अच्छी तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकें.
राजनीतिक विषय से अलग है आज का कार्यक्रम- मुख्यमंत्री
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा कि आज का कार्यक्रम राजनीतिक विषय से अलग है. इसका संबंध लॉन्ग टर्म रिजल्ट्स से है. यह एक ऐसा कार्यक्रम है, जो सोच बदल सकता है. इससे हम लोगों को अवगत कराते हैं कि कैसे सड़क पर दौड़ते जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि देश में हर साल बड़ी संख्या में रोड एक्सीडेंट होते हैं. इसमें बिना हेटमेट गाड़ी चलाने वाले लोगों की मौत भी हो जाती है. जहां तक हरियाणा की बात है, यहां साल में करीब साढे चार हजार रोड एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें रोजाना 13 व्यक्ति की मौत होती है.
यह भी पढ़ें-
केरल सोना तस्करी केस: NIA ने बेंगलुरू से स्वप्ना सुरेश समेत दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव: आख़िर सुशील मोदी को क्यों अपना ट्वीट डिलीट करके फिर से बदलना पड़ा?