Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की कैबिनेट में दो नए मंत्री बनाए गए हैं. कैबिनेट विस्तार के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कमल गुप्ता (Kamal Gupta) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. दो साल में होने वाले दूसरे विस्तार में हिसार से बीजेपी के विधायक और टोहाना से जेजेपी के विधायक को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया.
इससे पहले सीएम खट्टर ने मंत्रिपरिषद में विस्तार को लेकर कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, "हां, अब सस्पेंस खत्म हो गया है." बता दें कि इन दो विधायकों के शपथ लेने के बाद, मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में संख्या बल 14 हो गई बै, जोकि ऊपरी सीमा भी है.
इससे पहले, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के 27 अक्टूबर, 2019 को शपथ लेने के कुछ दिन बाद नवंबर 2019 में 10 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था. मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद अब बीजेपी के मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री हो गए हैं और जेजेपी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तीन मंत्री हो गए हैं, जबकि रंजीत सिंह चौटाला मंत्री के रूप में शामिल एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं.
अक्टूबर 2019 के चुनाव में बीजेपी को 90 विधानसभा सीट में से 40 सीट मिली थीं, लेकिन बहुमत नहीं मिला था. बाद में, उसने जेजेपी के साथ चुनाव बाद गठबंधन किया, जिसके 10 विधायक हैं.