Conversion Law: हरियाणा सरकार धर्म परिवर्तन पर लाएगी कानून, जल्द तैयार होगा मसौदा
Conversion Law: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि राज्य में धर्म परिवर्तन के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. हरियाणा के कई हिस्सों से जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ रही हैं.
Conversion Law: हरियाणा में जबरन धर्म परिवर्तन के कई मामले देखने को मिल चुके हैं. इसके बाद अब राज्य सरकार जबरन धर्म परिवर्तन पर लगाम लगाने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि जबरन धर्म परिवर्तन के स्थिति से निपटने लिए कानून लाने की दरकार है.
हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि राज्य में धर्म परिवर्तन के कई मामले देखने को मिल रहे हैं. हरियाणा के कई हिस्सों से (जबरन) धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमें एक कानून बनाने की जरूरत है. एक अध्ययन किया गया है. जल्द ही कानून का मसौदा तैयार किया जाएगा.
Incidents of (forcible) conversion are being reported from many parts of Haryana. To stop such incidents, we need to make a law... A study has been done. A draft law will be made very soon. We will see whether to introduce it as an ordinance or table it in Assembly: CM ML Khattar pic.twitter.com/us5Xg8akqb
— ANI (@ANI) August 30, 2021
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए कानून लाया जाएगा. हम देखेंगे कि इसे अध्यादेश के रूप में पेश किया जाए या विधानसभा में पेश किया जाए. इसके अलावा सीएम खट्टर ने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा.
In Punjab, he (Captain Amarinder Singh) is instigating farmers and in Haryana, (Bhupinder Singh) Hooda saheb & other Congress leaders are instigating them... No one has the right to block roads indefinitely: Haryana CM Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/3Emli6ccxh
— ANI (@ANI) August 30, 2021
किसानों का मुद्दा
सीएम खट्टर ने कहा, 'वो (कैप्टन अमरिंदर) कौन होते हैं मेरा इस्तीफा मांगने वाले? इसके बजाय उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि किसान आंदोलन के पीछे उनका हाथ है. वहां (दिल्ली बॉर्डर पर) प्रदर्शन कर रहे किसान पंजाब के हैं. हरियाणा के किसान सिंघू या टिकरी सीमा पर विरोध नहीं कर रहे हैं. पंजाब में वह (कैप्टन अमरिंदर सिंह) किसानों को भड़का रहे हैं और हरियाणा में (भूपिंदर सिंह) हुड्डा साहब और अन्य कांग्रेसी नेता उन्हें भड़का रहे हैं.'
यह भी पढ़ें:
Afghanistan Crisis: हरियाणा में रह रहे अफगान छात्रों की मदद करेगी राज्य सरकार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात
हरियाणा: किसानों पर लाठीचार्ज को संजय राउत ने बताया शर्मनाक, कहा- यह तालिबानी मानसिकता है