चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहलवान बहनों गीता और बबीता फोगट को सम्मानित किया और हाल में शादी के बंधन में बंधी गीता को कैशलेस शगुन दिया.


अपने पिता महावीर फोगट के साथ दोनों बहनें मुख्यमंत्री आवास पर खट्टर से मिलीं. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चरखी दादरी जिले के बलाली गांव निवासी फोगट परिवार की जिंदगी से प्रभावित है. इस फिल्म को टिकट खिड़की पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.


खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने राज्य और देश को ख्याति दिलाई है. उनके पिता ने भी अपने पैतृक गांव में विकास कार्यों की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.’’ उन्होंने कहा कि 10 एकड़ क्षेत्र में खेल आधारभूत संरचना और सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई है.


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल को बढ़ावा देने और राज्य को खेल का केंद्र बनाने के लिए कदम उठा रही है. कैशलेस शगुन देने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से नकदी रहित लेन-देन करने का अनुरोध किया.


पत्रकारों से बात करते हुए गीता ने कहा कि वह और उनकी चार बहनें कल से शुरू हो रही प्रो-रेस्लिंग लीग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेंगी.