गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ विवाद के बाद हरियाणा में DIG अशोक कुमार सस्पेंड
गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ विवाद के बाद हरियाणा के DIG अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.
![गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ विवाद के बाद हरियाणा में DIG अशोक कुमार सस्पेंड Haryana CM Manohar Lal Khattar suspends DIG Ashok Kumar who had fight with the brother of home minister anil vij गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ विवाद के बाद हरियाणा में DIG अशोक कुमार सस्पेंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/20092154/anil-vij-GettyImages-518238276.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़: हरियाणा में DIG अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. हाल ही में राज्य के गृहमंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ उनका विवाद हुआ था. इसके बाद कपिल विज की शिकायत पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (सतर्कता) अशोक कुमार के खिलाफ हमला करने, धमकी देने और अश्लील हरकत के आरोपों में मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया था कि कपिल विज रविवार दोपहर अपने दोस्त के पोते की जन्मदिन पार्टी में शरीक होने अंबाला छावनी में सरहिंद क्लब गए थे, जहां डीआईजी भी मौजूद थे. इस दौरान किसी मुद्दे को लेकर कपिल विज और डीआईजी के बीच तीखी बहस हो गई.
FIR के मुताबिक, कपिल विज ने आरोप लगाया कि अशोक कुमार ने बिना किसी कारण से उन्हें और उनके परिवार को भोजन करते समय गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दीं. विज ने कहा कि वापस लौटते समय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और कहा कि वह अंबाला का सतर्कता डीआईजी है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 506 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में उन्हें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने अंतरिम जमानत दी है. अशोक कुमार अंबाला के एसपी और रेलवे के एसपी रह चुके हैं.
लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे, किसान नेताओं को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)