नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले 25 दिन से जारी है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने एमएसपी खत्म करने की कोशिश की तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. बता दें कि किसानों के आंदोलन में केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप एमएसपी को लेकर भी लगाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार इन कानूनों के जरिए एमएसपी को खत्म करना चाहती है.
हरियाणा के नरनौल में एक सभा को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, ''एमएसपी हमेशा रहेगी. अगर किसी ने इसे खत्म करने की कोशिश की तो मनोहर लाल खट्टर राजनीति छोड़ देगा. एमएसपी हमेशा रहेगी.'' उन्होंने कहा कि पहले भी एमएसपी थी, अभी भी है और आगे भी रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ''इस मुद्दे का हल चर्चा के जरिए निकलना चाहिए. मैंने कहा है कि जल्द ही इसका हल निकले. केंद्र सरकार किसानों से चर्चा के लिए तैयार है. सरकार नए कानूनों में एक एक क्लॉज पर चर्चा के लिए तैयार है.''
मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों का बचाव करते हुए कहा कि चंद लोग "राजनीतिक कारणों" से इन अधिनियमों का विरोध कर रहे हैं. खट्टर ने कहा कि 'लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को अपने विचार रखने का अधिकार है लेकिन सड़क बंद कर दबाव बनाने के लिए कोई जगह नहीं है. केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. चंद लोग राजनीतिक कारणों से इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं जिन्हें मैं किसानों का प्रतिनिधि नहीं कहूंगा.'
इसे भी पढ़ें
दिल्लीः कोरोना के चलते ग्राहकों की संख्या में कमी का असर, बंद हो सकते हैं 40 फीसदी रेस्टोरेंट
अमित शाह बोले- बीजेपी बंगाल में जीतेगी तो यहीं की माटी का लाल होगा अगला सीएम