हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कलह, हुड्डा बनाम शैलजा की लड़ाई खुलकर आई सामने | जानें पूरा मामला
4 दिनों पहले ही इनमें से 19 विधायकों ने हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल से मुलाक़ात करके कुमारी शैलजा को हटा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की
![हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कलह, हुड्डा बनाम शैलजा की लड़ाई खुलकर आई सामने | जानें पूरा मामला Haryana congress: Bhupinder Singh Hooda Supporters meets KC Venugopal demands removal of kumari selja ann हरियाणा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कलह, हुड्डा बनाम शैलजा की लड़ाई खुलकर आई सामने | जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/2998e731b4b1080a14be971d28b0c372_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस में कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा. हुड्डा बनाम शैलजा लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर हुड्डा समर्थक विधायकों ने आज संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात की.
अभी कांग्रेस नेतृत्व पंजाब में कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद में उलझा हुआ ही था कि हरियाणा में अलग मुश्किल खड़ी हो गई. हुड्डा समर्थक विधायकों ने कुमारी शैलजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज दिल्ली में पहले तो 21 हुड्डा समर्थक विधायकों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बैठक की फिर इनमें से पांच विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से जा कर मिला.
अभी 4 दिनों पहले ही इनमें से 19 विधायकों ने हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल से मुलाक़ात करके कुमारी शैलजा को हटा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की थी. आज भी इन विधायकों ने शैलजा को हटा हुड्डा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की. साथ ही ये मांग भी की कि राज्य में संगठन के फेरबदल में विधायकों की भी सुनी जाए.
कांग्रेस विधायक बी बी बत्रा ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर हमने अपनी बात बता दी है, अब फैसला नेतृत्व को करना है. इसके अलावा पार्टी के विधायक कुलदीप वत्स, ने कहा कि साफ बात ये है कि आजतक संगठन कमज़ोर रहा है, उसे मज़बूत करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पर फैसला नेतृत्व का होगा.
हरियाणा में हुड्डा बनाम कुमारी शैलजा लड़ाई कोई आज की बात नहीं है. हुड्डा बड़े जाट नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो कुमारी शैलजा पार्टी की बड़ी दलित नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सोनिया गांधी की भरोसेमंद मानी जाती हैं. कुमारी शैलजा के करीबी सूत्रों का कहना है कि हुड्डा अपने करीबी विधायकों से जानबूझ कर ये सब करवा कर बीजेपी का हाथ मज़बूत कर रहे हैं, और ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में संगठन में परिवर्तन होने हैं और हुड्डा को डर है कि कहीं पार्टी पर से उनकी पकड़ ना कमज़ोर पड़ जाए. कुमारी शैलजा के करीबी सूत्रों का कहना है कि ये भी नहीं भूलना चाहिए कि हुड्डा उसी G23 समूह का हिस्सा हैं, जिन्होंने बाग़ी तेवर अपनाए हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)