(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चंडीगढ़ को लेकर हुई हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की मीटिंग, बोले- विधानसभा में प्रस्ताव का करेंगे समर्थन
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है. चंडीगढ़ को लेकर हम राष्ट्रपति और पीएम से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, हरियाणा का है.
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज हरियाणा भवन में हुई, जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेता शामिल हुए. मीटिंग के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज सीएलपी की बैठक में हमने चंडीगढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा में पारित प्रस्ताव पर चर्चा की, हम इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेंगे, क्योंकि चंडीगढ़ हरियाणा का है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसको लेकर कल प्रस्ताव असेंबली में आएगा, जो हरियाणा के समर्थन में रहेगा और हम उसका भरपूर समर्थन करेंगे. पंजाब के प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है. चंडीगढ़ को लेकर हम राष्ट्रपति और पीएम से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, हरियाणा का है. उन्होंने कहा कि शाह कमीशन ने चंडीगढ़ को हरियाणा को दिया था. यह इलाका हरियाणे के अंबाला जिले का हिस्सा था.
हुड्डा बोले कि पंजाब तो कई बार प्रस्ताव पास कर चुका है. पंजाब के प्रस्ताव का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के बीच चंडीगढ़ को लेकर तीन मसले हैं, जिसमें पानी, टेरिटरी और राजधानी का मामला शामिल है. वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो पंजाब विधानसभा ने चंडीगढ को प्रस्वाव के जरिए अपना बताया है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सब हरियाणा के सांसद और विधायक चंडीगढ़ को लेकर एक हैं. विधानसभा के सत्र में कल सारे विधायक इस मसले को उठाएंगे. पीएम और गृहमंत्री आकर बयान दें कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजनैतिक राजधानी है.
ये भी पढ़ें - संसद में अमित शाह बोले- मैं कभी किसी को नहीं डांटता, गुस्सा भी नहीं होता...बस कश्मीर के सवाल पर हो जाता हूं
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित