Haryana Congress President: हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बदलने के बाद भी क्या हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी कम होगी? इस बात की जानकारी आने वाले दिनों में हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी ने विधायक उदयभान और 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए है. इस पर करनाल में कांग्रेस नेताओं और बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
करनाल के अंसध हल्के से कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा हाईकमान ने सोच विचार कर फैसला लिया है. अगर पार्टी को सत्ता में लाना है तो सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. यह जिम्मेदारी नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के कंधों पर है, पार्टी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चले. पार्टी ने उनको कमान सौंपी है. हमारी पार्टी में पूरी आस्था है, पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे. पार्टी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की हैं, कुमारी सैलजा ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है.
नवनियुक्त टीम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि जितना बड़ा पद होता हैं, उनती बड़ी जिम्मेदारी होती हैं. पार्टी को मजबूत करके सभी को साथ लेकर पार्टी को सत्ता में लाने का रास्ता तैयार करें. उन्होंने कहा कि जब पार्टी के सभी नेता आपस में मिलकर सड़कों पर उतरकर बीजेपी की गलत नीतियों को जनता के सामने रखेंगे, तो जनता में पार्टी के प्रति विश्वास कायम होगा.
असंध विधायक ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश पर करीब 2 लाख करोड़ का कर्ज बढ़ने जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका हैं, साथ ही इस बार गेहूं की फसल निकली हैं, क्योंकि किसानों को समय पर डीएपी खाद नहीं मिल पाया. प्रदेश की जनता बीजेपी के खिलाफ हो चुकी हैं, कांग्रेस पार्टी को जनता के मुद्दों को उठाना होगा, जिससे जनता कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करें.
पंचायती व नगरपालिका के चुनाव पर बोले
विधायक ने बीजेपी सरकार पर बरसते हुए कहा कि पंचायती व नगरपालिका के चुनाव तब करवाएंगी, जब उन्हें लगेगा कि चुनाव उनकी जेब में हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में पूछे सवाल पर कहा कि यकीकन हुड्डा बड़े नेता हैं. नव नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि वे पार्टी को मजबूती के साथ आगे ले जाने का काम करें.
प्रदेशाध्यक्ष बदलना कांग्रेस का आंतरिक मामला
योगेंद्र राणा, जिलाध्यक्ष, बीजेपी करनाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बदलना कांग्रेस का आंतरिक मामला हैं. पार्टी की नव नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि गुटबाजी की वजह से ही चार-चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पड़े. कांग्रेस एक ही परिवार की पार्टी हैं, गांधी परिवार का ही शुरू से वर्चस्व रहा है, किसी भी नेता को आगे नहीं आने दिया, जिसने आगे बढ़ने का प्रयास किया गुटबाजी का शिकार होकर रह गया. कुमारी सैलजा भी गुटबाजी का शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलती है. प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. केंद्र में भी जिस प्रकार प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के कार्य हुए हैं, ये बहुत बड़ी बात है.
छोटे-मोटे मन-मुटाव होते रहते है
सरदार त्रिलोचन सिंह, जिला संयोजक कांग्रेस करनाल ने कहा, नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार हैं, छोटे-मोटे मन-मुटाव होते रहते है. अलग-अलग कार्यक्रमों पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के जो अधिकारिक कार्यक्रम होते थे, उनमें सभी नेता मिलकर काम करते थे. उन्होंने कुमारी सैलजा के प्रदेशाध्यक्ष के कार्यकाल को बेहतर बताया, पार्टी के सभी नेतागण चाहे कुलदीप बिश्नोई हो, कुमारी सैलजा हो, चंद्रमोहन हो, कैप्टन अजय यादव, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी हो, सभी मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे.