हरियाणा कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार विधायक उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. जिन्हें भूपेंद्र हुड्डा का काफी करीबी माना जाता है. पार्टी के इस फैसले को हुड्डा की जीत के तौर पर देखा गया. लेकिन इस नियुक्ति के बाद अब एक बार फिर पार्टी में हलचल तेज हो चुकी है. पार्टी के सीनियर नेता कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी से जवाब मांगने की बात कही है.
समर्थकों के लिए कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हरियाणा कांग्रेस में लगातार खींचतान जारी थी. इस दौरान कुलदीप बिश्नोई भी खुद के लिए पिच तैयार करने में जुटे थे. लेकिन आखिरकार भूपेंद्र हुड्डा की मानी गई. जिसके बाद से बिश्नोई के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भी हो रही है.
इसे लेकर खुद कुलदीप बिश्नोई ने अब ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि, "साथियों, आप सबके संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ रहा हूं. आपका अपार प्यार देख कर मैं अत्यंत भावुक हूं. आपकी तरह ग़ुस्सा मुझे भी बहुत है. लेकिन मेरी सब से प्रार्थना है कि जब तक मैं राहुल जी से जवाब ना मांग लूं, हमें कोई कदम नहीं उठाना है. अगर मेरे प्रति आपके मन में स्नेह है तो संयम रखें."
उदय भान को सौंपी गई कमान
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान को कांग्रेस ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चुना. वो दलित समुदाय से आते हैं. उन्होंने कुमारी सैलजा की जगह ली है. सैलजा ने पिछले दिनों कांग्रेस नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उदय भान कभी हरियाणा की राजनीति के चर्चित चेहरा रहे और ‘आया राम, गया राम’ राजनीति के सूत्रधार माने जाने वाले गया लाल के पुत्र हैं. हरियाणा में 'आया राम, गया राम' का मुहावरा दलबदल के पर्याय के रूप में 1960 के दशक में तब सुर्खियों में आया जब हरियाणा की हसनपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से विधायक गया लाल ने एक ही दिन में तीन बार पार्टी बदली थी.
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, उदय भान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ें -
Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी