नई दिल्ली: हरियाणा की नई-नवेली सरकार के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज एक दिव्यांग की फरियाद सुनते हुए ऑन स्पॉट नौकरी दे दी. दरअसल, जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे दुष्यन्त चौटाला जब बैठक के एजेंडे में शामिल मामलों की सुनवाई करने के बाद सामान्य शिकायतों को सुन रहे थे. उस दौरान फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले दिव्यांग कौशलेन्द्र अपनी शिकायत लेकर डिप्टी सीएम के पास पहुंचे.


कौशलेन्द्र ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि वो बारहवीं पास होने और कम्प्यूटर की बेसिक समझ रखने के बावजूद दिव्यांग होने के कारण उनको काम मिलने में दिक्कत आ रही है. नौकरी न मिलने की वजह से परिवार की माली हालत बिगड़ती जा रही है. दुष्यन्त चौटाला ने कौशलेन्द्र की बात ध्यान से सुनी और तत्काल जीएम रोडवेज को वल्लभगढ़ बस स्टैंड के पूछताछ केन्द्र पर योग्यता अनुसार कौशलेंद्र को डीसी रेट पर नौकरी देने के निर्देश दे दिए.



इस ऑन स्पॉट फैसले से कौशलेंद्र तो भावुक हुए ही वहां मौजूद बाकी लोगों ने भी डिप्टी सीएम के इस त्वरित निर्णय की तारीफ की. दुष्यंत चौटाला बुधवार की शाम फरीदाबाद के कन्वेंशन सेंटर में जिला लोकसंपर्क और परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.


यह भी पढ़ें-


अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर बीजेपी के लिए जरूरी सबक