Dushyant Chautala Accident: हरियाणा में घने कोहरे के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले की गाड़िया आपस में टकरा गई हैं. हिसार (Hisar) में ये हादसा हुआ जब सोमवार देर रात काफिला सिरसा (Sirsa) के लिए निकला था कि तभी घनी धुंध के चलते गाड़िया टकरा गई. हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए.
वहीं काफिले में सवार पुलिस के जवानों को हल्की चोटें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो कार के अचानक ब्रेक लगे जिसके बाद गाड़िया एक दूसरे से टकरा गई.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी बचे बाल-बाल
इस हादसे से एक दिन पहले यानी रविवा (18 दिसंबर) को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की केएपी एक्सप्रेस-वे पर सरकारी गाड़ी का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया जिस कारण वो भी बाल-बाल बचे. अनिल विज ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी. दरअसल, अनिल विज पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए अंबाला कैंट से गुरुग्राम जा रहे थे. अनिल विज ने ट्वीट में हादसे की तस्वीरों को शेयर कर लिखा, “सौभाग्य से घटना के समय कार धीमी गति से चल रही थी.”
घटना में नहीं हुआ कोई घायल- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि चालक की तरफ का शॉक एब्जॉर्बर टूटा जिसके बाद अब गाड़ी को वर्कशॉप ले जाया गया. उन्होंने ये भी बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं, घटना के बाद अनिल विज पार्टी नेता घनश्याम सराफ की गाड़ी से निकले.
यह भी पढ़ें.