Haryana: 'जल्दी उठेंगे, अच्छे से पढ़ेंगे, मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट वाले बयान के बचाव में शिक्षामंत्री
Haryana: राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल के अधिकारियों से अनुरोध करते हुए ये भी कहा कि वो माता-पिता से कहें कि बच्चों को सुबह 4.30 बजे उठाया जाए.
![Haryana: 'जल्दी उठेंगे, अच्छे से पढ़ेंगे, मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट वाले बयान के बचाव में शिक्षामंत्री Haryana education minister in defense of the announcement made through loudspeakers installed in temple mosque Haryana: 'जल्दी उठेंगे, अच्छे से पढ़ेंगे, मंदिर-मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट वाले बयान के बचाव में शिक्षामंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/dd221f2788be9c3c1602aeebe84ea643_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana: हरियाणा सरकार ने मंदिर-मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर (Loudspeaker) के जरिए छात्रों को उठाने के लिए कहा था. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने राज्य सरकार के इस निर्देश को ठीक ठहराते हुए कहा कि इससे बच्चों को ना केवल जल्दी उठने में मदद मिलेगी बल्कि उनका स्वास्थ्य भी ठीक बना रहेगा.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा, "जो सुबह जल्दी उठता है उसको स्वास्थ्य, शिक्षा की दृष्टि से लाभ होता है. इस प्रयास में समाज,अभिभावक सहयोग करेंगे तो निश्चित तौर से बच्चों की अच्छी पढ़ाई होगी." उन्होंने कहा, धार्मिक स्थलों से सुबह बच्चों को जगाने की घोषणा करने में कुछ भी गलत नहीं है.
बच्चों के हित में है ये निर्देश- हरियाणा शिक्षा मंत्री
हरियाणा शिक्षा मंत्री आगे बोले, राज्य सरकार का ये निर्देश बच्चों के हित में ही है. हमने सुबह के वक्त धार्मिक स्थलों से घोषणा कर उन्हें उठाने को कहा. इसमें कहीं से भी कुछ गलत नहीं है. उन्होंने अपनी बात पर और जोर देते हुए कहा कि, अक्सर कहा जाता है कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ने से दिमाग तेज होता है. अगर समाज और बच्चों के माता-पिता इस प्रयास में सहयोग करते हैं तो बच्चे निश्चित रूप से अच्छी पढ़ाई करेंगे.
सुबह 4.30 बजे बच्चों को उठाया जाए
हरियाणा के मंत्री ने कहा कि नतीजे देखने के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. हम केवल इतना चाहते हैं कि बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें. राज्य के शिक्षा विभाग ने स्कूल के अधिकारियों से अनुरोध करते हुए ये भी कहा कि वो माता-पिता से कहें कि बच्चों को सुबह 4.30 बजे उठाया जाए.
राज्य सरकार के निर्देश की कांग्रेस ने की आलोचना
कांग्रेस नेता और हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा राज्य सरकार के इस घोषणा की आलोचना करते हुए कहा कि, चरमराती शिक्षा प्रणाली से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)