Haryana-Jammu Kashmir Election Results 2024 Highlights: हरियाणा और J&K का चुनावी रिजल्ट, जानें- कौन आगे-कौन पीछे

Election Result 2024 Highlights: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक लगी, जबकि घाटी में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 08 Oct 2024 01:38 PM
Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: जुलाना से विनेश फोगाट जीतीं

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट चुनाव जीतीं

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे

हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: नायब सिंह सैनी आगे

हरियाणा की मदीहा सीट से नायब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: ऐलनाबाद सीट से अभय चौटाला पीछे

हरियाणा की ऐलनाबाद सीट से आईएनएलडी के अभय चौटाला पीछे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: अंबाला कैंट से अनिल विज आगे

हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से अनिल विज आगे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: रेवाड़ी से चिरंजीव राव पीछे

हरियाणा की रेवाड़ी सीट से कांग्रेस के चिरंजीव राव पीछे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: कैथल से आदित्य सुरजेवाला आगे

हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: तोशाम से श्रृति चौधरी आगे

हरियाणा की तोशाम सीट से बीजेपी की श्रृति चौधरी आगे चल रहीं हैं

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: विनेश फोगाट जुलाना सीट से आगे

हरियामा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट 4437 वोटों से आगे

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: बादली सीट से ओमप्रकाश धनखड़ पीछे

हरियाणा की बादली सीट से बीजेपी के ओमप्रकाश धनखड़ पीछे चल रहे हैं.

Haryana Jammu Kashmir Election Result 2024 Live: बीजबेहारा सीट से इल्तिजा मुफ्ति पीछे

जम्मू कश्मीर की बीजबेहारा सीट से पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ति पीछे चल रही हैं.

Election Result 2024 Live: दुष्यंत चौटाला पीछे

उचाना कलां से जेजेपी के दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: अंबाला कैंट से अनिल विज पीछे

हरियाणा की अंबाला सीट से अनिल विज पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: होडल से कांग्रेस के उदयभान आगे

हरियाणा की होडल विधानसभा सीट से कांग्रेस के उदयभान आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: कैप्टन अभिमन्यु पीछे

हरियाणा की नारनौंद विधानसभा सीट से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: गांदरबल सीट से उमर अब्दुल्ला पीछे

जम्मू कश्मीर की गांदरबल विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: आरती सिंह राव पीछे

हरियाणा की अटेली विधानसभा सीट से आरती सिंह राव पीछे चल रही हैं

Election Result 2024 Live: उमर अब्दुल्ला आगे

जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: सिरसा से गोपाल कांडा पीछे

सिरसा से गोपाल कांडा पीछे चल रहे हैं

Election Result 2024 Live: आदमपुर से भव्य बिश्नोई आगे

आदमपुर से बीजेपी के भव्य बिश्नोई आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: नायाब सिंह सैनी आगे

लाडवा से बीजेपी के नायाब सिंह सैनी आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: अंबाला कैंट से अनिल विज आगे

अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज आगे चल रहे हैं.

Election Result 2024 Live: विनेश फोगाट आगे

जुलाना से विनेश फोगाट आगे चल रहीं हैं. हालांकि अभी ये रुझान बैलेट पेपर की गिनती के आधार पर हैं.

बैकग्राउंड

Haryana-Jammu Kashmir Election Results 2024 Highlights: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों में हरियाणा में बीजेपी ने वापसी की है तो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है. 


बीजेपी को बुरी तरह हराने का सपना देख रही कांग्रेस को भगवा पार्टी ने हरियाणा मे पटखनी दी है. एग्जिट पोल ने कांग्रेस का मनोबल तो बढ़ाया लेकिन असली नतीजों में मायूसी हाथ लगी है. बीजेपी ने जहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस के हाथ 37 सीटें आईं. 2 सीटें आईएनएलडी के खाते में गई तो निर्दलीय उम्मीदवारों की झोली में भी 3 सीटें गईं.  


बता दें कि इस बार हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 1031 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी थी. इनमें 101 महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं. सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस, जेजेपी, आईएनएलडी, बसपा, एएसपी के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मुकाबले में थे. यहां 5 अक्टूबर को मतदान कराया गया था और 20 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे. हरियाणा का ओवरऑल वोटिंग पर्सेंटेज 65.65 प्रतिशत रहा था.  


जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024


नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए तैयार है. यह केंद्र शासित प्रदेश में एक दशक में पहला विधानसभा चुनाव था. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बडगाम और गंदेरबल दोनों सीटों पर काफी अंतर से जीत हासिल की. बडगाम में उमर की जीत के बाद, उनके पिता और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह “सीएम बनेंगे.”


इस बीच, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में अपना अब तक का सबसे अधिक वोट शेयर हासिल किया, जिसमें 29 सीटें हासिल कीं. आम आदमी पार्टी ने आश्चर्यजनक रूप से प्रवेश करते हुए डोडा विधानसभा क्षेत्र में केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पहली सीट जीती.


जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के के लिए 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोकी. यह चुनाव जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किए जाने के पांच साल बाद हुआ. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.