(Source: Matrize)
हरियाणा चुनाव: चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सोनिया गांधी की पहली रैली टली, राहुल लेंगे हिस्सा
21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. दोनों राज्यों के चुनावी परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे. शनिवार 19 अक्टूबर को हरियाणा में चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है.
नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है. पार्टी प्रमुख और नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज प्रचार करने हरियाणा की जनता के बीच महेंद्रगढ़ जाने वाली थीं पर अब उनकी जगह राहुल गांधी रैली करेंगे. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है कि सोनिया गांघी कुछ जरूरी काम की वजह से रैली में शामिल नहीं हो पाएंगी.
इससे पहले भी राहुल गांधी भी हरियाणा में रैली कर चुके हैं. शनिवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 21 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव है. रैली दोपहर 3 बजे गवर्नमेंट कॉलेज खेल परिसर, महेंद्रगढ़ में होगी.
हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक आए दिन चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारत के केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी गुरुवार शाम रोहतक पहुंचे थे. रवि शंकर बोले, पूर्व में हरियाणा में परिवार, भ्रष्टाचार और दरबार की सरकार थी, लेकिन अब संस्कार, सदाचार और ईमानदार सरकार है.
पीएम मोदी और राजनाथ सिंह भी करेंगे जनसभाएं पीएम मोदी हरियाणा के सोनीपत और हिसार में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह आज हरियाणा में तीन जनसभाएं करेंगे. वह सुबह 10.50 बजे बेरी (झज्जर), दोपहर 12.35 बजे प्रृथ्ला (फरीदाबाद) और दोपहर 2.20 बजे मालती वाटिका मोहम्मदपुर अहीर रोड तावडू (गुरुग्राम) में जनता को संबोधित करेंगे.
वोटर्स की संख्या
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान में राज्य के लगभग 1.82 करोड़ मतदाताओं को 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करने का अधिकार होगा. हरियाणा की अद्यतन मतदाता सूची एवं अन्य अहम आंकड़ों के बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ब्योरे के मुताबिक़ राज्य मे कुल 1,82,82,570 मतदाता हैं. इनमें 97.7 लाख पुरुष और 85 लाख महिला मतदाताओं के अलावा 724 अनिवासी भारतीय और 1.07 लाख सर्विस वोटर शामिल हैं.
राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1064 पुरुष, 104 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल हैं. सर्वाधिक 25 उम्मीदवार हांसी सीट पर और सबसे कम छह उम्मीदवार अंबाला केंट और शाहबाद (सुरक्षित) सीट पर हैं.
इस बार चुनाव में उतरने वाली बड़ी पार्टियां · बीजेपी · कांग्रेस · जननायक जनता पार्टी · आईएनएलडी · आप · लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी · बीएसपी
#NoidaFilmCityExcavation और #JamaMasjidExcavation आखिर ट्विटर पर क्यों कर रहा है ट्रेंड?
ISRO ने जारी की चंद्रमा की सतह की तस्वीरें, चांद पर बड़े पत्थर और छोटे गड्ढे दिखे
अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए लिखा ब्लॉग, कहा- अब दर्द में कुछ आराम है