रोहतकः जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने खराब कानून व्यवस्था के लिये रविवार को हरियाणा सरकार की आलोचना की और दावा किया कि जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिये तैयार है. स्वयंभू बाबा रामपाल, जाट आंदोलन और गुरमीत सिंह को अदालत की ओर से दोषी ठहराये जाने के दौरान राज्य में हुई हिंसा का साफ जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा, ‘‘उनके पिछले पांच साल के शासन में हरियाणा तीन बार जला.’’


उन्होंने पार्टी के विचारक दिवंगत देवी लाल की जयंती पर आयोजित ‘जन सम्मान दिवस’ रैली को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘इन घटनाओं में 80 लोग मारे गये थे.’’ उन्होंने दावा किया कि जनता बदलाव चाहती है और उनकी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है.


उन्होंने कहा, ''कांग्रेस बंटी हुई है. जेजेपी ही एकमात्र सक्षम विकल्प है. आपके वोट हरियाणा का भविष्य तय करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब टिकटों की घोषणा होगी तब ये कांग्रेसी लोग एक बार फिर आपस में ही लड़ेंगे.’’


मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार को बेनकाब करने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा और कानून व्यवस्था अहम चुनावी मुद्दे हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के पास पैसा और मीडिया की ताकत है लेकिन हमारे पास पार्टी कार्यकर्ताओं की शक्ति है और हम जनता के सामने उन्हें बेनकाब करेंगे.’’


इस्लामिक देशों के मुकाबले भारत में मुसलमान अधिक भाग्यशाली हैं- मार्क टुली