Haryana Elections 2024: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के शुक्रवार (सात सितंबर, 2024) को कांग्रेस में शामिल होन के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ. दोनों को कांग्रेस सदस्यता दिलाए जाने के बाद पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) हुई थी, जिसके बाद वहां कुछ लोग पहुंचे और वे गाड़ियों को रोककर विरोध जताने लगे. उनकी मांग थी कि टिकट को मेरिट के आधार पर दिया जाए. विरोध प्रदर्शन के चलते पार्टी के कई नेता और दोनों पहलवान दफ्तर में कुछ देर तक फंसे रहे. 


अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुतबिक, हरियाणा के बरवाला निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का समूह एआईसीसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा था. वे लोग योग्यता के आधार पर टिकट वितरण की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेताओं की गाड़ियों तक को रोका, जिसके बाद सभी नेताओं को बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा. विरोध प्रदर्शन करने वालों को किसान बताया गया और उनका कहना था कि वे किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को टिकट नहीं देंगे. वे इसी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से अनुरोध करने आए थे.






विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया के लिए बरपा हंगामा?


विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के वक्त शुरू हुए इस प्रदर्शन को लेकर ऐसा लगा कि ये प्रदर्शन पहलवानों के खिलाफ है. हालांकि, यह मामला कुछ और ही था. दरअसल, प्रदर्शन कर रहे किसान हरियाणा के हिसार के बरवाला निर्वाचन क्षेत्र पर टिकट वितरण को लेकर नाराज थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नेता ने दावा किया, "हम हिसार हरियाणा से यहां आए हैं. हमें पता चला है कि कांग्रेस एक भ्रष्ट व्यक्ति को (विधानसभा चुनाव के लिए) टिकट देने जा रही है. हम सभी किसान नेता यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और दीपक बाबरिया से अनुरोध करने आए हैं."  


ये भी पढ़ें: Haryana Polls 2024: जुलाना में विनेश फोगाट बढ़ाएंगी कांग्रेस का सियासी वजन? चुनाव से पहले बृजभूषण शरण ने कर दिया ये बड़ा दावा