(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा के पूर्व मंत्री के बेटे ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही जारी किया था एक ऑडियो, INLD प्रदेश प्रमुख समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज
हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगे राम राठी के बेटे जगदीश राठी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत छह लोगों पर मामला दर्ज किया है.
Haryana Former Minister Son Dies By Suicide: हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगे राम राठी के बेटे जगदीश राठी की कथित आत्महत्या में मदद करने के आरोप में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार शाम 55 वर्षीय जगदीश ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
झज्जर के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने कहा, "पूर्व मंत्री मांगे राम राठी के बेटे जगदीश राठी ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली. इस मामले में छह आरोपियों पर उकसाने का मामला दर्ज किया गया है."
'जहर खाकर की आत्महत्या'
यह पूछे जाने पर कि क्या इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राज्य प्रमुख नफे सिंह राठी पर आरोप लगाया गया है, अकरम ने कहा, "हां, नफे सिंह राठी को आरोपी के रूप में हिरासत में लिया गया है." एसपी अकरम के मुताबिक, जगदीश ने जहर खाकर आत्महत्या की. उन्होंने कहा, "मौत का कारण पोस्टमॉर्टम होने के बाद सभी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद स्थापित किया जाएगा, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण जहर है."
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि कुछ संदिग्ध संपत्ति के मामले में जगदीश को परेशान करने का प्रयास कर रहे थे. नतीजतन, जगदीश काफी तनाव में था और उसने हाल ही में एक ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड की थी.
'मुझे कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे'
पुलिस ने कहा, "26 दिसंबर को जगदीश ने एक ऑडियो क्लिप अपलोड किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग उन्हें परेशान कर रहे थे और अगर उन्हें कुछ होता है तो वे जिम्मेदार होंगे. उस समय पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के लिए उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. बुधवार शाम उन्होंने आत्महत्या कर ली और मामला दर्ज किया गया."
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: मंदिर में बनाया बंधक, नंगा कर जलती लकड़ियों से रात भर पीटा, दलित युवक के साथ बर्बरता की हदें पार