चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते (डीए) में दो फीसदी वृद्धि की घोषणा की है. यह वृद्धि एक जनवरी 2018 से लागू होगी. इस प्रकार राज्य सरकार ने केंद्र की तर्ज पर कर्मचारियों का डीए पांच फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया है.


हरियाणा के वित्त मंत्री अभिमन्यु ने कहा कि डीए बढ़ने से जनवरी 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक के 14 महीने में राज्य सरकार के खजाने पर करीब 309.54 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.


राज्य सरकार ने उन कर्मचारियों के लिए स्‍वीकार्य डीए की दर, जो लगातार 6 वें वेतन आयोग के अनुसार पूर्व संशोधित वेतन बैंड या ग्रेड में अपना वेतन ले रहे हैं , को भी 139 फीसदी से बढ़ाकर 142 फीसदी करने का फैसला किया है. यह भी एक जनवरी 2018 से लागू होगा. इससे सरकारी खजाने पर 9.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.