एक्सप्लोरर
Advertisement
राम रहिम रेप केस: हिंसा पर राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, अधिकारियों से हुई चूक का जिक्र नहीं
हालांकि, इस रिपोर्ट में पूरे मामले में अधिकारियों की चूक का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है.अधिकारियों ने बताया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने रिपोर्ट में उन घटनाओं का जिक्र किया है जो हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हुईं.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट केंद्र को सौंपी है. इस रिपोर्ट में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा के बारे में बताया गया है.
हालांकि, इस रिपोर्ट में पूरे मामले में अधिकारियों की चूक का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है.अधिकारियों ने बताया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने रिपोर्ट में उन घटनाओं का जिक्र किया है जो हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में हुईं.
बता दें कि रिपोर्ट में मरने वाले और घायलों की संख्या और संपत्तियों को हुए नुकसान का भी जिक्र है. बहरहाल, रिपोर्ट में कहीं इस बात का जिक्र नहीं है कि बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को कंट्रोल करने में अधिकारियों से भी कोई चूक हुई.
अधिकारियों ने बताया है कि इस बात का भी जिक्र नहीं किया गया है कि केंद्र के भेजे गए अर्धसैनिक बलों के 20,000 जवानों को हरियाणा में सही तरीके से तैनात किया गया था कि नहीं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion