(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, छठी मंज़िल की छत गिरने से नीचे की कई मंज़िलें टूटीं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Haryana: Haryana: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 109 में शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर जाने से बड़ा हादसा हुआ है.
Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 109 में शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso Housing Complex) में एक अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है. पहले इस 22 मंज़िला इमारत की छठी मंज़िल की छत का एक हिस्सा गिरा और फिर उसके मलबे की वजह से नीचे की कई मंज़िलों की छतें टूटती चली गईं हादसे के बाद बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं.
Haryana: NDRF team reaches roof collapse site in Chintels Paradiso housing complex in Gurugram's Sector 109 pic.twitter.com/HS8YNUT3Xu
— ANI (@ANI) February 10, 2022
चश्मदीदों का कहना है कि इस हादसे में नीचे की चार मंज़िलों की छत टूट गई है. हालांकि इमारत खड़ी है. हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. शुरुआती सूचना के मुताबिक हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन और कितने लोग दबे हो सकते हैं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.
हरियाणा के सीएम ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा है कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हों, इसके लिए मैं दुआ करता हूं.
Administrative officials, along with SDRF and NDRF teams are busy in the rescue & relief work after the unfortunate collapse of the apartment roof at the Paradiso Housing Complex in Gurugram. I am personally monitoring the situation and I pray for everyone's safety. pic.twitter.com/T6NdEtpIgm
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 10, 2022
हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट
गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंटल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत गिरने की दुःखद खबर मिली है। दुर्घटना स्थल पर SDRF और NDRF की टीमों के साथ प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्य में तेजी से जुटे हुए हैं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) February 10, 2022
मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
शाम 6 बजे हुआ हादसा
ये हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ है. छठी मंज़िल का लैंटर नीचे गिरा और फिर उसके नीचे के लैंटर साथ साथ टूटते चले गए. ये रिहाइशी बिल्डिंग है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसमें कुछ लोग दबे हो सकते हैं. एक चश्मदीद ने बताया, "तकरीबन 6 बजे का हादसा है. हादसा डी टावर में हुआ है... छठी मंज़िल से लेकर पहली मंज़िल तक का जो ड्राइंग का एरिया है वो सारा एक झटके के साथ नीचे आ गया. और धीरे धीरे वो अभी भी गिर रहा है."
"बिल्डिंग धंसती जा रही थी"
रिहाईशी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि बिल्डिंग धंसती चली जा रही थी. उन्होंने कहा कि पूरी सोसाइटी ने बिल्डर से इस बात को लेकर शिकायत की थी, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि इस वक्त बिल्डिंग की लाइट बंद कर दी गई है.
RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 12 जरूरी बातें फटाफट जान लें, आप पर पड़ेगा सीधा असर