Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 109 में शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (Chintels Paradiso Housing Complex) में एक अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है. पहले इस 22 मंज़िला इमारत की छठी मंज़िल की छत का एक हिस्सा गिरा और फिर उसके मलबे की वजह से नीचे की कई मंज़िलों की छतें टूटती चली गईं हादसे के बाद बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं.


 






चश्मदीदों का कहना है कि इस हादसे में नीचे की चार मंज़िलों की छत टूट गई है. हालांकि इमारत खड़ी है. हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है. शुरुआती सूचना के मुताबिक हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन और कितने लोग दबे हो सकते हैं इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.


हरियाणा के सीएम ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा है कि वो खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हों, इसके लिए मैं दुआ करता हूं.


 






हरियाणा के डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट


 






शाम 6 बजे हुआ हादसा


ये हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ है. छठी मंज़िल का लैंटर नीचे गिरा और फिर उसके नीचे के लैंटर साथ साथ टूटते चले गए. ये रिहाइशी बिल्डिंग है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसमें कुछ लोग दबे हो सकते हैं. एक चश्मदीद ने बताया, "तकरीबन 6 बजे का हादसा है. हादसा डी टावर में हुआ है... छठी मंज़िल से लेकर पहली मंज़िल तक का जो ड्राइंग का एरिया है वो सारा एक झटके के साथ नीचे आ गया. और धीरे धीरे वो अभी भी गिर रहा है."


"बिल्डिंग धंसती जा रही थी"


रिहाईशी इलाके में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि बिल्डिंग धंसती चली जा रही थी. उन्होंने कहा कि पूरी सोसाइटी ने बिल्डर से इस बात को लेकर शिकायत की थी, लेकिन बिल्डर की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि इस वक्त बिल्डिंग की लाइट बंद कर दी गई है. 



Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला


RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 12 जरूरी बातें फटाफट जान लें, आप पर पड़ेगा सीधा असर