Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार (24 जनवरी) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तीन लोगों ने अपने आपको फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताया और कार ले गए. पुलिस ने मंगलवार (24 जनवरी) को बताया कि तीन लोगों ने अपने आपको फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला बताकर गुरुग्राम के सेक्टर 57 से ड्राइवर से उसकी कार ले गए. इस दौरान तीनों आरोपियों ने कहा था कि कार की किस्त नहीं भरी गई.
ड्राइवर ने क्या कहा?
ड्राइवर प्रकाश ने बताया कि तीन लोग उनके पास आए और दावा किया कि वो फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. आरोपियों ने मुझसे कहा कि कार की ईएमआई यानी किस्त नहीं भरी गई. इस पर मैंने कहा कि गाड़ी तो कंपनी के नाम पर है और कोई किस्त बाकी नहीं रह गई, लेकिन वो नहीं माने और आखिर में कार ले गए. इस पूरे मामले को प्रकाश ने अपनी कंपनी को बताया. इसके बाद कंपनी ने उस बैंक से बात की जहां से कि ईएमआई पर कार ली गई. बैंक ने कहा कि कोई किस्त नहीं रह गई है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392 (चोरी) और 34 के तहत गुरुग्रान के सेक्टर 56 में स्थित पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है.
सेक्टर 56 में स्थित पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजीव कुमार ने कहा कि अपने आपको फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर आरोपी कार ले गए. हम आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपियों को खोज रही है.
यह भी पढ़ें- Haryana Crime News: गोलियों की बौछार से दहला हरियाणा का सिरसा, अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल