Corona Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के चलते हमारे यहां बढ़ रहे मरीज, सत्येन्द्र जैन ने दिया ये जवाब
Corona New Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में रोज़ाना कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा लगभग 9,000 हज़ार है.
![Corona Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के चलते हमारे यहां बढ़ रहे मरीज, सत्येन्द्र जैन ने दिया ये जवाब Haryana Health Minister Anil Viz says corona cases rise due to Delhi while Satyendra Jain says its political talks ann Corona Cases: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले- दिल्ली में बेकाबू कोरोना के चलते हमारे यहां बढ़ रहे मरीज, सत्येन्द्र जैन ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/a09499316a788a6da0c88076a39a19cd_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Haryana Corona New Cases: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक बार फिर दिल्ली और हरियाणा राज्यों के बीच तकरार देखने को मिली है. जहां एक तरफ़ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा के कुछ ज़िलों में तेज़ी से फैल रहे कोरोना के पीछे दिल्ली को ज़िम्मेदार ठहराया तो वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा रोज़ाना आने वाले मामलों में से क़रीब हज़ार मामले दिल्ली के बाहर से होते है. दरअसल हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आज एक बयान सामने आया था जिसमें अनिल विज ने हरियाणा के कुछ ज़िलों में बढ़ते संक्रमण के पीछे दिल्ली को ज़िम्मेदार ठहराया. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के 3 ज़िलों में जो दिल्ली से सटे हुये है वहाँ पर लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, इसकी वजह दिल्ली में तेज़ी से बढ़ती कोविड मरीज़ों की संख्या है.
इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का भी एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीति वाली बातें हैं. अगर हम कह दें कि हमारे यहां विदेश से आने वालों की वजह से कोरोना हुआ, या मैं आपको बताने लगूं कि हरियाणा से रोज कितने केस दिल्ली में आ रहे हैं. इसकी डिटेल में जाने की जरूरत नहीं है. हर रोज जो दिल्ली की लिस्ट आती है, उसमें हजार से भी ज्यादा लोग दिल्ली से बाहर के होते हैं.
These are political talks, I can also tell how many Haryana people are testing positive in Delhi. Over 1,000 #COVID19 cases are being reported from outside Delhi every day: Delhi Health Minister Satyendar Jain https://t.co/6JlKChioq9 pic.twitter.com/sVIb0gJXnM
— ANI (@ANI) January 17, 2022
वहीं दिल्ली में कोरोना का स्थिति पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि आज क़रीब 14,000 से 15,000 नये कोरोना मामले आ सकते है, जो कि पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब लगातार मामलें घटते हुये दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है. मामले घटने के पीछे सत्येन्द्र जैन ने कह काम कि कल रविवार भी था और अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है, इसलिये आज दिल्ली में कल के मुक़ाबले 3 से 4 हजार मामले कम आएंगे.
अस्पतालों में इलाज पर—-
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सिर्फ 2 अस्पतालों लोक नायक ( LNJP) और GTB में OPD पर पाबंदियां लगाई गयीं हैं। बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नही है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बना दिया जाए लेकिन इसकी ज़रूरत नही पड़ी.
संक्रमण दर में भी क्या कमी आयेगी?—
इस पर सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली में चौथा दिन है जब लगातार मामले कम दर्ज हो रहे हैं। इसका इंडिकेशन अस्पतालों से मिल गया था क्योंकि मरीज़ो के अस्पतालों में भर्ती होने की रफ़्तार रुक गयी थी। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अस्पतालों में मरीज़ कम भर्ती हो रहे हैं और इसका मतलब है कि कुछ दिनों में संक्रमण दर भी कम होगी.
टेस्ट करवाने वालों के लिये क्या है नियम?—
इस पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नही पूछा जा रहा है। डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नही है। अगर किसी को खांसी, बुखार है तो उससे डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन नही मांगी जा रही है.
दिल्ली में वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज की क्या है स्थिति—
सत्येन्द्र जैन ने जानकरी देते हुये कहा कि दिल्ली में अब तक 2 करोड़ 95 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं। पहली डोज़ 100% लोगों को और दोनों डोज़ 80% लोगों को लग चुकी है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब तक प्रिकॉशन डोज़ 1 लाख 28 हजार लोगों को लगाई जा चुकी है. इनमें से 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों की संख्या 25 हजार जबकि 60 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं। सत्येन्द्र जैन ने कहा दिल्ली में वैक्सीन की कोई कमी नही है, 10 से 12 दिनों की वैक्सीन स्टॉक में है.
इससे पहले दिल्ली में कल लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के मामलों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली थी. कल कोरोना के 18,286 नये मामले सामने आये थे जो इसके एक दिन पहले के मुक़ाबले काफ़ी कम है. इससे पहले 20,718 मामले सामने आये थे. इसके साथ ही कोरोना टेस्ट में भी लगातार तीसरे दिन काफ़ी कटौती देखने को मिली है. सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ कल दिल्ली में 65,621 टेस्ट किये गये जबकि इससे पहले 67,624 टेस्ट किये गये थे, ऐसे में ये लगातार तीसरा दिन है जब टेस्ट में भी कटौती की गयी है. इससे पहले दिल्ली में क़रीबन 1 लाख टेस्ट रोज़ाना किये जा रहे थे. नये कोरोना मरीज़ों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 89,819 हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी आज काफ़ी कमी आयी है, ये दर घटकर 27.87 प्रतिशत तक पंहुच गयी है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आँकड़ों पर भी नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे मे 28 लोगों की मौत हुयी है और इसके साथ ही पिछले पाँच दिनों के आँकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 163 हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: भगवंत मान की चुनाव आयोग से अपील, रविदास जयंती के लिए आगे बढ़ाई जाए मतदान की तारीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)