Anil Vij Health: सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ साथ गृह मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे अनिल विज को जांच के लिए सोमवार रात को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की निगरानी में अस्पताल में निजी वार्ड में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है. एक डॉक्टर ने कहा, “उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है जो कोविड के बाद होने वाली समस्या हो सकती है.”
इससे पहले अगस्त में अनिल विज को ऑक्सीजन का स्तर गिरने के चलते चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था. पिछले साल 5 दिसंबर को अनिल विज कोरोना से संक्रमित हो गए थे.
लाइव टीवी