JNU दीवार पर जातिसूचक नारे: दिल्ली पुलिस से शिकायत, VC ने मांगी रिपोर्ट, अनिल विज बोले- संस्कृति पर प्रहार
JNU Anti Brahmin-Baniyas Slogans:वाइस चांसलर ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत कमेटी को जल्द से जल्द पूछताछ करने और उन्हें रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं.
Anil Vij On JNU: जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आपत्ति जताई है. अनिल विज ने शुक्रवार (2 दिसंबर) को ट्वीट करते हुए लिखा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है. नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति पर प्रहार किया है.
अनिल विज ने लिखा कि जेएनयू की दीवारों पर ब्राह्मण और बनिया विरोधी नारे बहुत ही घातक है क्योंकि ब्राह्मण हमारे देश के धर्म और संस्कृति को जिंदा रखे हैं और बनिया देश के व्यापार में एहम भूमिका अदा कर रहा है. नारे लिखने वाले ने देश की संस्कृति और व्यापार पर प्रहार किया है ऐसी सोच को कुचल देना चाहिए.
पुलिस में दी गई शिकायत
इन नारों के चलते एक बार फिर से जेएनयू कैंपस में एक नया विवाद शुरु हो गया है. फिलहाल जेएनयू प्रशासन की ओर से इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, JNU में दीवार पर विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
तोड़फोड़ के साथ लिखे ये नारें
दरअसल, बुधवार को जेएनयू कैंपस की दीवारों पर रात को ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले थे. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ये नारे स्कूल ऑफ इंटरनेशलन स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से लिखे गए थे. इनमें लिखा गया था कि ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो, रक्तपात होगा, ब्राह्मण भारत छोड़ो, ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा, शाखा लौट जाओ. इसके अलावा जेएनयू के महिला प्रोफेसर वंदना मिश्रा के केबिन के दरवाजे पर भी 'शाखा लौट जाओ' का नारा लिखा मिला. वंदना मिश्रा वही प्रोफेसर है, जिन्हें नवंबर 2019 में वामपंथियों ने 3 दिनों के लिए हिरासत में रखा था.
वाइस चांसलर ने दिए जांच के आदेश
जेएनयू की दीवारों पर एंटी ब्राह्मण और बनिया सलोगन के सामने आने के बाद मचे बवाल को देखते हुए वाइस चांसलर (VC) ने इस घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन और शिकायत कमेटी को जल्द से जल्द पूछताछ करने और वाइस चांसलर को एक रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं. वाइस चांसलर ने अपने बयान में कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra: पुणे में जापानी बुखार का पहला केस मिला, मच्छरों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे