Anil Vij on Bharat Jodo Yatra: '...कुत्ता भी नहीं भौंका', भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले हरियाणा के मंत्री अनिल विज
Anil Vij Slams Bharat Jodo Yatra: हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर करारा तंज कसा है.
Anil Vij Remark Over Bharat Jodo Yatra: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर तीखा तंज कसा है. सोशल मीडिया पर अनिल विज के बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि ये (भारत जोड़ो यात्रा के पदयात्री) निकलकर चले गए, एक कुत्ता भी नहीं भौंका.
ट्विटर पर कई यूजर्स की ओर से शेयर किए जा रहे करीब 20 सेकेंड के वीडियो में अनिल विज कहते हुए दिख रहे हैं, ''यात्राएं पहले भी निकली हैं, सारी दुनिया उठकर आ जाती थी. जेपी की यात्रा भी निकली है. अब ये निकलकर चले गए, कुत्ता भी नहीं भौंका... तो ठीक है हर पार्टी का अपना-अपना काम है, करते रहिए.'' समाचार एजेंसी एनआई ने भी अनिल विज की तस्वीर के साथ उनके बयान की जानकारी ट्वीट की है. अनिल विज के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से जवाबी प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है.
यात्राएं पहले भी निकली है, सारी दुनिया उठकर आ जाती थी। जे.पी. की भी यात्रा निकली थी। अब ये यात्रा निकालकर चले गए लेकिन इनकी यात्रा में एक कुत्ता भी नहीं भौंका: भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/M3JGpcW6Qm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2023
सोमवार को यात्रा ने यहां से किया कूच
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' फिलहाल पंजाब से होकर गुजर रही है. कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी. शनिवार (14 जनवरी) को यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से संतोख चौधरी का निधन हो गया था. रविवार को जालंधर में उनके पैतृक गांव धालीवाल में उनका अंतिम संस्कार हुआ. इसके बाद सोमवार (16 जनवरी) को यात्रा ने फिर कूच किया.
सोमवार को यह यात्रा पंजाब के आदमपुर से फिर से शुरू हुई. शेड्यूल के मुताबिक, आज (16 जनवरी) शाम को ही यह यात्रा होशियारपुर जिले में प्रवेश करेगी और रात को उड़मुड़ टांडा में विश्राम करेगी.
अब तक इतने राज्यों से गुजरी 'भारत जोड़ो यात्रा'
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से पिछले वर्ष (2022) सात सितंबर को शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' को 30 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर पहुंचाने का लक्ष्य कांग्रेस नेताओं ने रखा है, जहां तिरंगा फहराकर इसका समापन किया जाएगा. अब तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर सरकार के इस आदेश पर गुलाम नबी आजाद की पार्टी का विरोध प्रदर्शन, PDP ने भी जाहिर किया गुस्सा