Anil Vij Suspended Police Staff: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के दौरान कई मामलों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने कई मामलों को लेकर मौके पर ही फैसला किया, जबकि कुछ मामलों में जांच के आदेश भी दिए. अनिल विज इस दौरान अपने अंदाज में लापरवाही बरतने के आरोप में जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) के जेई समेत सुखपुरा पुलिस चौकी (Sukhpura Police Chowki) के पूरे स्टाफ समेत पीसीआर (PCR) के दो जवानों को भी निलंबित कर दिया.
गृह मंत्री ने इस दौरान जनता के कार्य समय पर पूरे नहीं करने पर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. अनिल विज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 मुद्दों की सुनवाई की गई. जिनमें से सबसे अधिक सीवरेज और पेयजल से जुड़े थे.
सुखपुरा चौकी के स्टाफ को किया सस्पेंड
अनिल विज ने हनुमान कॉलोनी के रहने वाले वकील जोगिंद्र की शिकायत पर सुखपुरा चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि सुखपुरा चौकी के स्टाफ ने एक झूठे सुसाइड मामले में उसे अर्धनग्न कर पुलिस हिरासत में बिठाया. पीड़ित ने बताया कि जबकि इससे पहले मैंने उनके परिचित के खिलाफ चाकू दिखाने को लेकर शिकायत दी थी लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे 13 मई 2022 को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अनिल विज ने उस समय पर कार्यरत पूरी पुलिस चौकी स्टाफ को सस्पेंड कर दिया. गृह मंत्री ने एक अन्य मामले में प्रॉपर्टी व घेरलू विवाद में रात के समय पीसीआर पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया.
अनिल विज ने अधिकारियों को लगाई फटकार
इसके अलावा ने गृह मंत्री अनिल विज ने कई अन्य जन-सरोकार से जुड़े मामलों की सुनवाई भी की. जिनमें से ज्यादातर शिकायतें जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सामने आई. अधिकतर लोगों की समस्या गंदे पानी की सप्लाई और सिवरेज व्यस्वथा ठीक नहीं होने को लेकर थी. अनिल विज ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द से साफ पीने के पानी और सिवरेज की दुरस्त व्यवस्था करने को लेकर फटकार भी लगाई और इन समस्या को निदान करने के आदेश भी दिए.
इसे भी पढ़ेंः-
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' अभियान का आज से आगाज, 15 अगस्त तक हर घर में लहराएगा का देश का झंडा