चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को एक और झटका देते हुए पार्टी के दो विधायक मंगलवार को सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए. इनेलो के दो विधायक- जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के परमिंदर धुल और नूह निर्वाचन क्षेत्र के जाकिर हुसैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
बराला ने बताया कि इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (जजपा) की रोहतक जिला इकाई के प्रमुख धरमपाल मकरोली भी इस मौके पर बीजेपी में शामिल हुए. इनेलो के इन दो विधायकों ने कहा कि इससे पहले सुबह में उन्होंने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल से यहां विधानसभा में मुलाकात की और अपने इस्तीफे सौंपे.
बीजेपी में इन दो विधायकों के शामिल हो जाने के साथ ही इनेलो जो कुछ महीनों पहले 19 सदस्यों के साथ हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी थी, अब घट कर महज सात विधायकों की पार्टी रह गई. पार्टी के 19 सदस्यों में से इसके दो विधायकों की पिछले 10 महीने के दौरान मौत हो गई थी. शेष 17 विधायकों में से चार जजपा में, पांच बीजेपी में और एक कांग्रेस में शामिल हो गया था.
खट्टर और बराला दोनों ने इनेलो विधायकों का पार्टी में स्वागत किया. बराला ने कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी जबकि खट्टर ने कहा कि, ''बीजेपी का परिवार बढ़ रहा है.''
अध्यक्ष पर असमंजस कायम: राहुल गांधी को मनाने के लिए कल उनके आवास पहुंचेंगे यूथ कांग्रेस के नेता
यह भी देखें