चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कार्यक्रम में न जाने पर पानीपत की एसपी और महिला आईपीएस संगीता कालिया का ट्रांसफर कर दिया गया. दो साल पहले भी अनिल विज के शिकायत निवारण बैठक में बोलने के कारण संगीता का तबादला कर दिया गया था. उस समय वो फतेहाबाद एसपी की पद पर थीं.


हालिया मामले में ट्रांसफर करते हुए सरकार ने संगीता कालिया को गुरुग्राम के भोंडसी में कमांडेंट के पद पर तैनात किया है. संगीता के अलावा आठ अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. संगीता की जगह अब महाबीर सिंह को पानीपत का एसपी बनाया गया है.


हाल ही में 30 जून को एक बार फिर अनिल विज की शिकायत निवारण बैठक हुई थी जिसमें संगीता कालिया को भी आना था. लेकिन पिछली बार की बैठक में हुई विवाद की वजह से इस बार उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इस वजह से बैठक में उनके विभाग के शिकायतों से संबंधित बातचीत नहीं हो पाई.



बताया जा रहा है कि अनिल विज ने संगीता कालिया के अनुपस्थिति की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से की. इस पर खट्टर ने कहा कि वे जरूरी कदम उठाएंगे.


बता दें कि 2015 में अनिज विज की मीटिंग में अवैध शराब बिक्री के मुद्दे पर संगीता कालिया से बहस हो गई थी. अनिज विज ने बीच मीटिंग में ही उनसे मीटिंग छोड़ने को कहा था. जिसकी वजह से उनका फतेहाबाद से ट्रांसफर कर दिया गया था.


संगीता कालिया के अलावा अन्य कई अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. केके मिश्रा को पुलिस हेडक्वार्टर, पंचकूला में डीजी के पद पर तैनात किया गया है वहीं पीके अग्रवाल को एडीजी, क्राइम का पद दिया गया है. हरदीप सिंह को हरियाणा प्रशासन, पंचकुला में आईजीपी के पद पर तैनात किया गया है. वो मधुबन का भी कार्यभार संभालेंगे. बी साथेश बालन को भोंडसी का डीआईजी बनाया गया है. पर्तिक्षा गोदारा को हंसी का एक एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.