Junaid-Nasir Murder Case: जली हुई बोलेरो से मिले दो नर कंकाल, चश्मदीद ने क्या बताया?
Junaid-Nasir Murder Case: हरियाणा के लोहारू तहसील के बारवास गांव में जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिले हैं. इस पर गांव वालों का कहना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.
Junaid-Nasir Murder Case: हरियाणा के लोहारू तहसील के बारवास गांव में गुरुवार (16 फरवरी) को जली हुई बोलेरो गाड़ी में से दो नर कंकाल मिलने से दहशत फैल गई. दोनें की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) के रूप में हुई है.
साथ ही एफएसएल टीम के दस्ताने जंगल में फैले हैं. ऐसे में कहना गलत नही हैं कि इस घटना को साजिशन अंजाम दिया गया है. भीड़भाड़ के इलाके से दूर ले जाकर गाड़ी में आग लगा दी गई. ऐसे में दो नर कंकालों के मिलने से इलाके के लोग बेहद डरे हुए हैं. जली हुई गाड़ी के हिस्से गांव के कच्चे रास्ते पर मौजूद हैं.
गांव वालों ने क्या कहा?
ग्रामीणों का कहना है कि जली हुई गाड़ी में एक नर कंकाल आगे ड्राइवर के बगल वाली सीट पर था. जबकि दूसरा पीछे वाली सीट पर था. वहीं ड्राइवर की सीट खाली थी. यानी एक बात तो साफ है कि इस गाड़ी में आग दुर्घटना से नहीं लगी है. गांव वालों का कहना है कि आज से पहले ऐसी घटना कभी इस इलाके में नहीं हुई. बारवास गांव के रहने वाले अमित शोरन वो शख्स है, जिन्होंने सबसे पहले जली हुई गाड़ी और उनमें मौजूद 2 नर कंकाल देखकर पुलिस को फोन किया था.
चश्मदीदों ने क्या कहा?
अमित शोरन ने बताया कि सुबह 4 बजे मेरे पिता ने सबसे पहले जली हुई गाड़ी देखी थी. घर आ कर जब उन्होंने मुझे बताया तो मैने पुलिस को फोन किया. शव पूरी तरह से जल चुका था. ऐसे में चेहरे से पहचान भी कर पाना मुश्किल था. हमारी एरिया में आज से पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई. इससे हमारे गांव का नाम बदनाम हो रहा है. हमारे गांव में तो गौ तस्करी भी नहीं होती है.
दूसरे चश्मदीद युद्धवीर सिंह ने बताया कि जिस रात ये घटना हुई उस रात गांव में शादी थी तो 12 बजे तक लोग इस रास्ते से आ जा रहे थे. इन लोगों में से किसी को ये जलती हुई बोलेरो उस वक्त नहीं दिखी थी, लेकिन सुबह 4 बजे गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने ये जली हुई गाड़ी पहली बार देखी थी. यानी ये घटना रात 12 बजे के बाद और सुबह 4 बजे से पहले हुई है.
ये भी पढ़ें- Nikki Yadav Murder Case: हरियाणा के झज्जर में हुआ निक्की यादव का अंतिम संस्कार, पिता, बहन, चचेरे भाई ने क्या कहा?