एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मंत्री की बदजुबानी, '100 कुत्ते भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते, गुजरात चुनाव जीतेंगे'
हालांकि, मंत्री अनिल विज ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किस के लिए किया ये साफ तौर पर नहीं लिखा, लेकिन राजनीतिक हल्कों में इसके जो मायने निकाले जा रहे हैं उसका सीधा मतलब ये है कि उनका इशारा गुजरात में सक्रिय हुए युवा नेता हैं.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही सियासी जंग अपने चरम पर है. इस बीच हरियाणा सरकार के सीनियर मंत्री अनिल विज ने अपने आपत्तिजनक बयान से माहौल को और गरमा दिया है.
अनिल विज ने अमर्यादित भाषा में किए गए अपने ट्वीट में दावा किया कि बीजेपी गुजरात विधानसभा का चुनाव हर हाल में जीतेगी, उसे कोई हरा नहीं सकती. अनिल विज के ट्वीट की जुबान थी. "100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. #गुजरात_चुनाव में #भाजपा जीतेगी."
हालांकि, मंत्री अनिल विज ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किस के लिए किया ये साफ तौर पर नहीं लिखा, लेकिन राजनीतिक हल्कों में इसके जो मायने निकाले जा रहे हैं उसका सीधा मतलब ये है कि उनका इशारा गुजरात में सक्रिय हुए युवा नेता हैं.
दरअसल, इन दिनों गुजरात के चुनावी गहमागहमी में में सूबे की मुख्य पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के अलावा हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी जैसे नामों ने चुनावी लड़ाई को एक अलग ही तेवर औ रुख दे दिया है. कई युवा नेता बीजेपी से नाराज हैं और उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है. इसमें हार्दिक पटेल सबसे बड़ा नाम है.
अब सोशल मीडिया पर अनिल विज के बयान की आलोचना हो रही है. वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी उनके बयान की आलोचना की.
आम लोग भी अनिल विज के बयान से खासे नाराज़ दिखे. अनेक का कहना था कि वो हरियाणा के कामकाज पर ध्यान दें.Really, sir? Not sure it will impress the RSS. Whatever its worldview, it follows civility & politeness in speech. This will embarrass them https://t.co/RLGTa7ikSC
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) November 5, 2017
Mantri ji mujhe aapke byaan par sharam aa rahi Hai are you saying (ki Hain to Sab janwar hi koi kutta koi Sher) — Verinder Chhabra (@VerinderChhabr3) November 5, 2017
Sir gujrat Nhi haryana ke berojgar yuva verg ka Dhayan Kare or Pgt Maths final result nikakwane ka Kam Kare
— Krishna (@Krishna98222265) November 5, 2017
क्या बात है आप भी सज्जन पुरुष हैं, कितनी शालीनता से बात करते हैं! — Vivek Singh (@singhvivek73) November 5, 2017अनिल विज अपने विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था. कांग्रेस उपाक्ष्यक्ष के कुत्ते को लेकर विज ने कहा था कि यह बड़ी अच्छी बात है कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुत्तों को समानता की नजर से देखते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement