नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही सियासी जंग अपने चरम पर है. इस बीच हरियाणा सरकार के सीनियर मंत्री अनिल विज ने अपने आपत्तिजनक बयान से माहौल को और गरमा दिया है.

अनिल विज ने अमर्यादित भाषा में किए गए अपने ट्वीट में दावा किया कि बीजेपी गुजरात विधानसभा का चुनाव हर हाल में जीतेगी, उसे कोई हरा नहीं सकती. अनिल विज के ट्वीट की जुबान थी. "100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. #गुजरात_चुनाव में #भाजपा जीतेगी."



हालांकि, मंत्री अनिल विज ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किस के लिए किया ये साफ तौर पर नहीं लिखा, लेकिन राजनीतिक हल्कों में इसके जो मायने निकाले जा रहे हैं उसका सीधा मतलब ये है कि उनका इशारा गुजरात में सक्रिय हुए युवा नेता हैं.

दरअसल, इन दिनों गुजरात के चुनावी गहमागहमी में में सूबे की मुख्य पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के अलावा हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी जैसे नामों ने चुनावी लड़ाई को एक अलग ही तेवर औ रुख दे दिया है. कई युवा नेता बीजेपी से नाराज हैं और उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस के समर्थन का एलान किया है. इसमें हार्दिक पटेल सबसे बड़ा नाम है.

अब सोशल मीडिया पर अनिल विज के बयान की आलोचना हो रही है. वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी उनके बयान की आलोचना की. 


आम लोग भी अनिल विज के बयान से खासे नाराज़ दिखे. अनेक का कहना था कि वो हरियाणा के कामकाज पर ध्यान दें. 







अनिल विज अपने विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था. कांग्रेस उपाक्ष्यक्ष के कुत्ते को लेकर विज ने कहा था कि यह बड़ी अच्छी बात है कि राहुल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुत्तों को समानता की नजर से देखते हैं.