नई दिल्ली: हरियाणा की खट्टर सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल विज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचीव प्रियंका गांधी पर हमला बोला है. अनिल विज ने राहुल-प्रियंका की तुलना पेट्रोल बम से कर दी है.


अनिल विज ने ट्वीट किया, ''प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से सावधान रहिए, क्योंकि ये लाइव पेट्रोल बम हैं. ये जहां जाते हैं, वहां आग लगा देते हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं.''





बता दें कि देश के कई हिस्से में मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कई जगहों पर इसका विरोध हो रहा है. इस कानून का विरोध उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. यहां भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग मारे गए हैं. मंगलवार को राहुल और प्रियंका मेरठ में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने जाने वाले थे लेकिन उन्हें परतापुर से वापस लौटा दिया गया.


पुलिस बल ने उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया. हालांकि मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी का कहना है कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी नेताओं को मेरठ में निषेधाज्ञा लागू होने के कागज दिखाए गए, जिसके बाद वो खुद ही लौट गए.


यह भी पढ़ें

नागरिकता विवाद पर अमित शाह ने दिया हर सवाल का जवाब, कहा- NPR में नाम नहीं होने पर भी नहीं जाएगी नागरिकता
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- NRC की दिशा में पहला कदम है NPR, देश को क्यों गुमराह कर रहे हैं अमित शाह?