(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुरु वाले बयान पर बीजेपी नेताओं के निशाने पर राहुल गांधी, अब हरियाणा के गृह मंत्री ने कही ये बात
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वे बीजेपी को अपना गुरु मानते हैं क्योंकि बीजेपी उन्हें सिखाती है कि क्या नहीं करना चाहिए.
Anil Vij On Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) को 'गुरु' बताने वाले बयान को लेकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. अनिल विज ने रविवार (1 जनवरी) को कहा कि अगर आरएसएस और बीजेपी को ये (राहुल गांधी) गुरु मानते हैं तो इनके मन में जितनी भी भ्रांतियां हैं वे स्वत: दूर हो जानी चाहिए क्योंकि आरएसएस (RSS) ने सदैव देशभक्ति का संदेश दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (31 दिसंबर) को दिल्ली में पीसी कर कहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी को अपना गुरु मानते हैं क्योंकि बीजेपी उन्हें एक रोडमैप दिखाती है और उन्हें सिखाती है कि क्या नहीं करना चाहिए.
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
वायनाड के सांसद ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वे (बीजेपी) हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी. मैं उन्हें (बीजेपी) अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और मुझे प्रशिक्षित कर रहे हैं कि नहीं करना चाहिए."
"बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी माहौल"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है. राहुल ने ये भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए जीत बहुत मुश्किल होगी और जमीन पर बीजेपी के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है. यात्रा की सुरक्षा में चूक से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उनकी (राहुल की) सुरक्षा से जुड़े विषय पर सरकार का अलग-अलग मापदंड हैं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की भ्रम वाली विदेश नीति है.
हिमंत बिस्वा ने भी राहुल गांधी पर साधा था निशाना
राहुल गांधी इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी को नागपुर जाना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज को 'गुरु दक्षिणा' देनी चाहिए. अगर वह बीजेपी को गुरु मानते हैं, तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. उनका नागपुर में स्वागत है. उन्हें 'भारत माता' के ध्वज को पहले 'गुरु दक्षिणा' देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-