हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा. अब जब कल से परीक्षण का तीसरा चरण शुरू होगा तो ट्रायल के लिए वह खुद वालंटियर बनेंगे. इसकी इच्छा उन्होंने पहले ही जाहिर की थी.


अनिल विज ने ट्वीट किया,'' मुझे भारत बायोटेक उत्पाद कोरोनावायरस वैक्सीन की ट्रायल डोज कल सुबह 11 बजे सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में दिलाई जाएगी. मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से निर्णय किया है.


बता दें कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन का विकास आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के साथ भागीदारी में कर रही है. पिछले महीने वैक्सीननिर्माताओं ने कहा था कि वैक्सीन के पहला और दूसरे चरण का परीक्षण और विश्लेषण सफल रहा है और अब तीसरे चरण का परीक्षण शुरु किया जा रहा है.





इससे पहले विज ने ट्वीट कर कहा था,“हरियाणा में भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन के परीक्षण का तीसरा चरण 20 नवंबर को शुरु होगा. मैंने सबसे पहले खुदपर टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की है.”


भारत बायोटेक ने सोमवार को कहा था कि आईसीएमआर के साथ साझेदारी में आयोजित कोवैक्सीन का तीसरे चरण का परीक्षण भारत में 25 केंद्रों में 26,000 लोगों के साथ किया जा रहा है.


यह भारत में कोविड-19 वैक्सीन के लिए आयोजित किया गया सबसे बड़ा नैदानिक परीक्षण है. विज ने पहले ही कहा था कि जुलाई में रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया था.