नई दिल्ली: हरियाणा की पांच नगर निगम और दो नगर पालिकाओं में हुए चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. पांच नगर निगम पानीपत, करनाल, हिसार, रोहतक, यमुनानगर और पूंडरी, फतेहाबाद नगर पालिका के लिए 16 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बीच मुकाबला है. इस स्थानीय चुनाव की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूबे के कई मंत्री और विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार किया.


16 दिंसबर को हिसार में 62.7 प्रतिशत, करनाल में 61.8 प्रतिशत, पानीपत में 62 प्रतिशत, रोहतक में 62.4 प्रतिशत और यमुनानगर में 65.2 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. देश में नगरपालिका चुनावों के चुनावी इतिहास में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में एक विकल्प के रूप में नोटा का बटन पेश किया गया.


5 नगर निगमों में मेयर पद के कुल 59 उम्मीदवार जिसमें 40 पुरुष और 19 महिलाएं है. जबकि नगर निगम पार्षद के लिए कुल 592 उम्मीदवार जिनमें 322 पुरुष और 270 महिलाएं मैदान में है. जबकि दो नगरपालिकाओं जाखलमंडी और पुंडरी में कुल 89 उम्मीदवार जिसमें 35 पुरुष और 54 महिलाएं चुनावी मैदान में है.