Haryana News: हरियाणा (Haryana) राज्य महिला आयोग (Women Commission) और एक महिला पुलिस अधिकारी के बीच एक वैवाहिक विवाद (Matrimonial Dispute) को लेकर शुक्रवार को तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद इस दौरान आयोग की अध्यक्ष ने पुलिसकर्मी को बाहर जाने को कहा और विभागीय जांच की चेतावनी दे डाली.


यह कथित घटना, हरियाणा के कैथल में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया और पुलिस अधिकारियों के बीच एक बैठक के दौरान हुई. वीडियो में भाटिया को महिला पुलिसकर्मी से कहते सुना जा सकता है, ‘‘तुम उसे (व्यक्ति को) थप्पड़ मार सकती थी. तुमने लड़की का तीन बार (चिकित्सकीय) परीक्षण करवाया. बाहर निकल जाओ. तुम्हारे विरुद्ध विभागीय जांच होगी.”


लड़की की तीन बार चिकित्सकीय जांच करवाई


अधिकारी द्वारा विरोध जताने पर, भाटिया ने कहा कि पुलिसकर्मी ने लड़की की तीन बार चिकित्सकीय जांच करवाई लेकिन व्यक्ति का परीक्षण नहीं करवाया. अधिकारी ने इस पर जवाब देने का प्रयास किया तो भाटिया ने थाना प्रभारी को उसे बाहर ले जाने को कहा. महिला अधिकारी ने कहा, ‘‘हम यहां अपमानित होने के लिए नहीं आए हैं.’’ इसके जवाब में भाटिया ने कहा, ‘‘आप यहां लड़की की बेइज्जती के लिए आए हैं?’’


विवाद बढ़ता गया और अधिकारी ने पूछा कि उसने लड़की को कैसे अपमानित किया, जिस पर भाटिया ने पूछा कि उन्होंने उसका तीन बार परीक्षण क्यों करवाया. भाटिया ने महिला अधिकारी से कहा, ‘‘मुझसे बहस मत करो और बाहर जाओ.’’


व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाएगा


भाटिया ने व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण करवाने को कहा था और आदेश का पालन नहीं होने पर वह नाराज थीं. बाद में भाटिया ने संवाददाताओं से कहा कि व्यक्ति का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाएगा. भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आपने देखा कि मैंने जब उससे (महिला पुलिस अधिकारी) पूछा कि उसने (व्यक्ति का) चिकित्सकीय परीक्षण क्यों नहीं करवाया तो उसने किस तरह से बात की.’’


यह भी पढ़ें.


Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर अगले 15 दिनों तक फ्री रहेगी पार्किंग, NDMC उपाध्यक्ष ने बताया ये प्लान


Kinnar Pension Scheme: हरियाणा की इस योजना में किन्नरों को हर महीने मिलेंगे दो हजार रुपए, जानिए आवेदन की प्रकिया