जींद में महापंचायत के दौरान टूटा मंच, राकेश टिकैत भी थे मौजूद | देखें वीडियो
हरियाणा के जींद में किसानों के महापंचायत के दौरान मंच टूट गया. इस मंच पर राकेश टिकैत भी मौजूद थे.
![जींद में महापंचायत के दौरान टूटा मंच, राकेश टिकैत भी थे मौजूद | देखें वीडियो Haryana News: Dais collapses at farmer leader Rakesh Tikaits mahapanchayat in Jind जींद में महापंचायत के दौरान टूटा मंच, राकेश टिकैत भी थे मौजूद | देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03210129/farmer-leader-Rakesh-Tikait.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जींद: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 70 दिनों से जारी है. इस बीच हरियाणा के जींद में आयोजित किसान ‘महापंचायत’ के दौरान मंच टूट गया. मंच टूटने की घटना जब हुई उस वक्त मंच पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत और अन्य मौजूद थे.
राकेश टिकैत ने कहा कि ये गांव के लोग ही नेता हैं इनका कोई नेता नहीं है. इनको रोक कर रखा है. आंदोलन चलेगा इसलिए आए हैं. ये जमीन बचाने की लड़ाई है. तिजोरी के अंदर रोटी और अनाज को बंद नहीं होने देंगे.
जींद के कंडेला गांव में महापंचायत आयोजित हुई. इसमें कई खाप नेताओं ने भाग लिया. इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था.
#WATCH | The stage on which Bharatiya Kisan Union (Arajnaitik) leader Rakesh Tikait & other farmer leaders were standing, collapses in Jind, Haryana.
A 'Mahapanchayat' is underway in Jind. pic.twitter.com/rBwbfo0Mm1— ANI (@ANI) February 3, 2021
टिकैत उत्तर प्रदेश और दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं. यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राकेश टिकैत ने किसानों का समर्थन जुटाने के लिए जींद में महापंचायत में भाग लिया.
किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इसमें करीब 400 जवान घायल हो गए. इस घटना के बाद गाजीपुर में चल रहे आंदोलन के खत्म होने की आशंका मंडराने लगी थी. हालांकि टिकैत की भावुक अपील ने किसान आंदोलन में नई जान फूंक दी.
ट्विटर को सरकार का नोटिस, 'किसान नरसंहार' से संबंधित हटाएं कंटेंट और एकाउंट नहीं तो होगा एक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)